Hit 3 Worldwide Collection: नानी की सस्पेंस थ्रिलर के आगे ढेर हुई 'रेड 2', चौथे दिन दुनियाभर में कमाई से जमाई धाक
साउथ सिनेमा की सस्पेंस थ्रिलर फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त हिट द थर्ड केस इन दिनों फैंस का दिल जीत रही है। बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाते हुए फिल्म ने रिलीज के चौथे दिन वर्ल्डवाइड कमाई में सूर्या और अजय देवगन की फिल्मों को पछाड़ दिया है। नानी की दमदार एक्टिंग और सस्पेंस से भरी कहानी ने इसे दर्शकों की पहली पसंद बनाया है। आइए इसकी शानदार कमाई पर नजर डालें।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Hit 3 Worldwide Collection: साउथ सिनेमा की सस्पेंस थ्रिलर हिट: द थर्ड केस ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। 1 मई 2025 को रेड 2, रेट्रो, और द भूतनी जैसी फिल्मों के साथ सिनेमाघरों में उतरी यह फिल्म न सिर्फ इनसे कांटे की टक्कर ले रही है, बल्कि अपनी दमदार कहानी और नानी की शानदार एक्टिंग के बूते दर्शकों का दिल जीत रही है। कमाई के मामले में हिट 3 ने भारत और विदेशी बाजारों में जबरदस्त प्रदर्शन किया है। ताजा आंकड़े बताते हैं कि यह फिल्म जल्द ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो सकती है।
क्लैश में भी 'हिट 3' का जलवा
रिलीज से पहले रेड 2, रेट्रो, और द भूतनी के ट्रेलर को दर्शकों ने खूब पसंद किया था, और माना जा रहा था कि नानी की हिट 3 के लिए बॉक्स ऑफिस पर जगह बनाना चुनौतीपूर्ण होगा। लेकिन फिल्म ने सभी अनुमानों को गलत साबित कर दिया। सैकनिल्क की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, हिट 3 ने रिलीज के चौथे दिन (रविवार) विदेशी बाजारों में 16-18 करोड़ रुपये का कारोबार किया।
Photo Credit- X
खबर लिखे जाने तक फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 68.4 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है। फिल्म का अनुमानित बजट 60 करोड़ रुपये है, जिसे इसने महज कुछ दिनों में ही वसूल कर लिया है। यह नानी और निर्देशक शैलेष कोलानू की मेहनत का नतीजा है, जिन्होंने इस फ्रेंचाइजी को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है।
ये भी पढ़ें- Thudarum Box Office Collection Day 9: नानी और सूर्या भी नहीं बिगाड़ पाए 'थुडारम' का खेल, 9वें दिन दी कांटे की टक्कर
भारतीय बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन
भारत में हिट 3 ने पहले दिन से ही दमदार शुरुआत की थी, और वीकेंड पर इसका ग्राफ और ऊपर चढ़ा। सैकनिल्क के मुताबिक, चौथे दिन फिल्म ने लगभग 10 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जो शुक्रवार और शनिवार की तुलना में बेहतर है। ये आंकड़े शुरुआती अनुमान हैं, और इनमें बदलाव संभव है। दर्शकों और समीक्षकों ने इस सस्पेंस थ्रिलर की तारीफ की है, खासकर नानी के किरदार और कहानी की गहराई को। फिल्म की पकड़ और रोमांचक कहानी ने इसे बॉक्स ऑफिस पर मजबूत बनाए रखा है।
Photo Credit- X
हिट: द थर्ड केस की कहानी
हिट: द थर्ड केस में नानी ने एसपी अर्जुन सरकार का किरदार निभाया है, जो विशाखापट्टनम से जम्मू-कश्मीर पहुंचकर एक क्रूर सीरियल किलर केस की जांच करता है। इस खतरनाक मिशन में उनकी मुलाकात केजीएफ फेम श्रीनिधि शेट्टी से होती है, जो एक मजबूत किरदार में नजर आती हैं। यह फिल्म हिट फ्रेंचाइजी का तीसरा हिस्सा है, जिसे शैलेष कोलानू ने निर्देशित किया है।
फिल्म की कहानी में अर्जुन एक डार्क वेब सिंडिकेट, सीटीके, को खत्म करने के लिए अंडरकवर मिशन पर जाता है, जो रस्मी हत्याओं और अवैध अंग तस्करी से जुड़ा है। नानी की दमदार एक्टिंग, एक्शन सीक्वेंस, और सस्पेंस से भरी कहानी ने दर्शकों को बांधे रखा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।