Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    HanuMan Worldwide Box Office Day 11: बॉक्स ऑफिस पर 'हनुमैन' ने जमाई जड़े, मंडे टेस्ट में 200 करोड़ के पार बिजनेस

    HanuMan Worldwide Box Office Collection Day 11 तेजा सज्जा स्टारर हनुमैन पहले दिन से ध्यान खींच रही है। कम बजट में बनी इस फिल्म के ग्राफिक्स और वीएफएक्स को दर्शकों की खूब तारीफे मिली। यहां तक कि दर्शकों ने हनुमैन को 600 करोड़ के बजट में बनी आदिपुरुष से भी बेहतर बताया। वहीं अब फिल्म का बिजनेस एक बार फिर ध्यान खींच रहा है।

    By Vaishali Chandra Edited By: Vaishali Chandra Updated: Tue, 23 Jan 2024 03:38 PM (IST)
    Hero Image
    बॉक्स ऑफिस पर 'हनुमैन' ने जमाई जड़े, (X Image)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। HanuMan Worldwide Box Office Collection Day 11: बॉक्स ऑफिस पर तेलुगु फिल्म 'हनुमैन' की गाड़ी फुल स्पीड में दौड़ रही है। वर्ल्डवाइड फिल्म का कलेक्शन अब 200 करोड़ क्लब में पहुंच चुका है। मंडे टेस्ट में भी फिल्म ने शानदार कलेक्शन किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तेजा सज्जा स्टारर 'हनुमैन' पहले दिन से ध्यान खींच रही है। कम बजट में बनी इस फिल्म के ग्राफिक्स और वीएफएक्स को दर्शकों की खूब तारीफे मिली। रिलीज के दिन दर्शकों ने 'हनुमैन' को 600 करोड़ में बनी आदिपुरुष से बेहतर बताया गया।

    यह भी पढ़ें- HanuMan Worldwide Box Office Day 6: बॉक्स ऑफिस पर चली हनुमान जी की गदा, 150 करोड़ क्लब की ओर दौड़ी फिल्म

    बॉक्स ऑफिस पर जमाई जड़े

    'हनुमैन' का बिजनेस अब 250 करोड़ का आंकड़ा पार करने की कोशिश कर रही है। अगर फिल्म ने ऐसे ही बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाए रखी, तो 300 करोड़ क्लब में भी एंट्री कर जाएगी। साउथ के ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन ने फिल्म के लेटेस्ट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की रिपोर्ट शेयर की है।

    200 करोड़ के पार पहुंच बिजनेस

    'हनुमैन' ने दूसरे सोमवार को भी वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर अपनी जड़े जमाए रखी। रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने सोमवार को 9.36 करोड़ का कलेक्शन किया। इसके साथ ही रिलीज के 11 दिनों में 'हनुमैन' ने 218.42 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है।

    यह भी पढ़ें- HanuMan: 'हनुमैन' देख इम्प्रेस हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, तेजा सज्जा से की मुलाकत, बांधे तारीफों के पुल

    दिन 1- ₹ 21.35 करोड़

    दिन 2- ₹ 29.72 करोड़

    दिन 3- ₹ 24.16 करोड़

    दिन 4- ₹ 25.63 करोड़

    दिन 5- ₹ 19.57 करोड़

    दिन 6- ₹ 15.40 करोड़

    दिन 7-  ₹ 14.75 करोड़

    दिन 8-  ₹ 14.20 करोड़

    दिन 9-  ₹ 20.37 करोड़

    दिन 10- ₹ 23.91 करोड़

    दिन 11- ₹ 9.36 करोड़

    कुल- ₹ 218.42 करोड़

    सेकेंड पार्ट के लिए मेकर्स ने कसी कमर

    'हनुमैन' की सफलता को देखते हुए मेकर्स अब फिल्म का दूसरा पार्ट लाने जा रहे हैं। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर 'हनुमैन' के डायरेक्टर प्रशांत वर्मा ने अयोध्या में फिल्म की अगली कड़ी जय हनुमान की घोषणा की। इसके साथ ही उन्होंने फिल्म का फर्स्ट लुक भी रिवील कर दिया।