Move to Jagran APP

HanuMan Worldwide Box Office Day 6: बॉक्स ऑफिस पर चली हनुमान जी की गदा, 150 करोड़ क्लब की ओर दौड़ी फिल्म

HanuMan Worldwide Box Office Collection Day 6 हनुमैन ने अपने वीएफएक्स और सीजीआई के लिए खूब तारीफ बटोरी रही है जो फिल्म के बिजनेस में साफ झलक रहा है। मकर संक्रांति के मौके पर रिलीज हुई हनुमैन उम्मीद से कहीं आगे निकल गई है। देश के साथ- साथ विदेश में भी फिल्म शानदार कलेक्शन कर रही है। अब हनुमैन के बुधवार के वर्ल्ड वाइड कलेक्शन की रिपोर्ट आई है।

By Vaishali Chandra Edited By: Vaishali Chandra Published: Thu, 18 Jan 2024 03:28 PM (IST)Updated: Thu, 18 Jan 2024 03:28 PM (IST)
बॉक्स ऑफिस पर चला 'हनुमैन' का गदा, (X Image)

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। HanuMan Worldwide Box Office Collection Day 6: तेलुगु फिल्म 'हनुमैन' बॉक्स ऑफिस पर रफ्तार बनाए हुए है। कम बजट और छोटी स्टार कास्ट के बावजूद फिल्म सफलता के झंडे गाड़ रही है। जबकि मुकाबले में कई साउथ की कई बड़े स्टार्स की फिल्में हैं।

मकर संक्रांति के मौके पर रिलीज हुई 'हनुमैन' उम्मीद से कहीं आगे निकल गई है। फिल्म दर्शकों को इतनी पसंद आई कि उन्होंने 'हनुमैन' की तुलना 600 करोड़ के बजट में आदिपुरुष से कर दी। फिर भी बाजी 'हनुमैन' के खाते में आई।

यह भी पढ़ें- HanuMan: 'हनुमैन' देख इम्प्रेस हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, तेजा सज्जा से की मुलाकत, बांधे तारीफों के पुल

बॉक्स ऑफिस पर चला 'हनुमैन' का गदा

'हनुमैन' ने अपने वीएफएक्स और सीजीआई के लिए खूब तारीफ बटोरी रही है, जो फिल्म के बिजनेस में साफ झलक रहा है। देश के साथ- साथ विदेश में भी फिल्म शानदार कलेक्शन कर रही है। अब 'हनुमैन' के बुधवार के वर्ल्ड वाइड कलेक्शन की रिपोर्ट आई है।

'हनुमैन' को मिला अगला टारगेट

साउथ के ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन ने 'हनुमैन' के लेटेस्ट कलेक्शन की जानकारी दी है। खबर के अनुसार, फिल्म ने 17 जनवरी को दुनियाभर में 15.40 करोड़ का बिजनेस किया है। इसके साथ ही 'हनुमैन' ने रिलीज 6 दिनों में वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस पर 135.83 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। कुछ दिनों में फिल्म 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर जाएगी। इसके बाद 'हनुमैन' का अगला टारगेट 200 करोड़ क्लब है। यहां देखें 6 दिनों में 'हनुमैन' का ओवरसीज कलेक्शन...

यह भी पढ़ें- HanuMan Box Office: हनुमैन बनी 2024 की पहली हिट, 3 दिनों में रिकॉर्ड तोड़ कमाई, KGF और कांतारा छूटे पीछे

दिन 1- ₹ 21.35 करोड़

दिन 2- ₹ 29.72 करोड़

दिन 3- ₹ 24.16 करोड़

दिन 4- ₹ 25.63 करोड़

दिन 5- ₹ 19.57 करोड़

दिन 6- ₹ 15.40 करोड़

Total- ₹ 135.83 करोड़

भारत में 'हनुमैन' का बिजनेस

'हनुमैन' भारत में शानदार कलेक्शन कर रही है। रिलीज के साथ ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना दबदबा बनाए हुए रखे है। फिल्म के लेटेस्ट डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, 'हनुमैन' ने बुधवार को देशभर मे लगभग 80 .30 करोड़ का बिजनेस किया। हिंदी में फिल्म ने 20.6 करोड़, तेलुगु में 58.58 करोड़, तमिल में 61 लाख, कर्नाटक में 41 लाख और मलयालम में 10 लाख के करीब बिजनेस किया है।  


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.