Hanu Man Box Office Report: हफ्ते पर 'हनु मैन' ने किया बॉक्स ऑफिस पर राज, 7वें दिन छापे इतने नोट
Hanu Man Box Office Collection फिल्म हनु मैन का बोलबाला कमाई के मामले में जमकर बोल रहा है। एक्टर तेज्जा सज्जा स्टारर ये मूवी सिनेमाघरों में दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रही है। बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में हर रोज सुपरहीरो फिल्म हनु मैन का जादू चल रहा है। इस बीच हनु मैन के 7वें दिन के कलेक्शन की ताजा जानकारी सामने आ गई है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Hanu Man Box Office Collection Day 7: सुपरहीरो फिल्म 'हनु मैन' इन दिनों सिनेमाघरों में सुपर काम करती हुआ आगे बढ़ रही है। हर रोज कमाई के मामले में गर्दा उड़ाने वाली 'हनु मैन' ने हर किसी को प्रभावित किया है। फैंस के तरफ से मिला बेशुमार प्यार के दम पर 'हनु मैन' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन हर दिन तेजी से आगे बढ़ा है।
इस बीच तेजा सज्जा स्टारर 'हनु मैन' के सातवें दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के लेटेस्ट आकंड़े सामने आ गए हैं। आइए इस लेख में 'हनु मैन' की फर्स्ट वीक कलेक्शन रिपोर्ट जानते हैं।
'हनु मैन' ने 7 दिन में बॉक्स ऑफिस मचाया गदर
गुरुवार को डायरेक्टर प्रशांत वर्मा की इस फिल्म ने रिलीज के 7 दिन पूरे कर लिए हैं। इस पहले सप्ताह में 'हनु मैन' ने कमाई के मामले में शानदार प्रदर्शन कर के दिखाया है। हर दिन इस फिल्म की कमाई का सिलसिला मजबूती से चला जिसकी वजह से अब ये मूवी 100 करोड़ के क्लब में एंट्री लेने के करीब खड़ी है।
इस बीच 'हनु मैन' के 7वें दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की ताजा रिपोर्ट सामने आ गई है। सैकनिल्क के अनुमानित आंकड़ो के अनुसार गुरुवार को तेजा सज्जा की 'हनु मैन' ने करीब 8 करोड़ का शानदार कारोबार कर लिया है,
जिसकी वजह से इस फिल्म के टोटल नेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में काफी इजाफा देखने को मिला है। इस तरह से अब इस सुपरहीरो फिल्म की कुल कमाई 88 करोड़ हो गई है और जल्द ही ये मूवी 100 करोड़ का जादुई आंकड़ा भी छू लेगी।
'हनु मैन' की कमाई की एक हफ्ते की रिपोर्ट-
दिन | बॉक्स ऑफिस कलेक्शन |
पहला दिन | 8.5 करोड़ |
दूसरा दिन | 12.45 करोड़ |
तीसरा दिन | 16 करोड़ |
चौथा दिन | 15.2 करोड़ |
पांचवा दिन | 13.11 करोड़ |
छठा दिन | 11.34 करोड़ |
सातवां दिन | 8 करोड़ |
कुल | 88 करोड़ |
तेजा सज्जा की 'हनु मैन' ने छोड़ा प्रभाव
अक्सर देखा जाता है कि सिनेमा जगत में एक्शन, सस्पेंस, स्पाई थ्रिलर, कॉमेडी और रोमांटिक ड्रामा मूवी का बोलबाला रहता है। लेकिन 'हनु मैन' जैसी इंडियन सुपरहीरो फिल्म ने इस समय अपनी पूरी छाप छोड़ी है।
'हनु मैन' का जादू फैंस के सिर किस कदर चढ़ा है, उसका अनुमान आप सिनेमाघरों में इस मूवी के शो में बजने वाली दर्शकों की सीटियों से आसानी से लगा सकते हैं। साफ शब्दों में कहा जाए तो 'हनु मैन' ने फैंस पर अपना सकारात्मक प्रभाव छोड़ा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।