Move to Jagran APP

Guntur Kaaram Box Office Collection: ओपनिंग डे पर 'गुंटूर कारम' का धमाका, पहले दिन कर डाली रिकॉर्डतोड़ कमाई

Guntur Kaaram Day 1 Box Collection महेश बाबू ने बहुचर्चित फिल्म गुंटूर कारम के जरिए बड़े पर्दे पर शानदारी वापस की है। महेश सिर्फ थिएटर ही नहीं बल्कि गुंटूर कारम के जरिए बॉक्स ऑफिस पर सॉलिड कमबैक करते हुए नजर आ रहे हैं। इस बीच गुंटूर कारम के पहले दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के लेटेस्ट आंकड़ सामने आ गए हैं।

By Ashish RajendraEdited By: Ashish RajendraPublished: Fri, 12 Jan 2024 09:20 PM (IST)Updated: Fri, 12 Jan 2024 09:21 PM (IST)
पहले दिन गुंटूर कारम ने किया शानदार प्रदर्शन (Photo Credit-instagram)

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Guntur Kaaram Box Office Collection Day 1: करीब 2 साल के बाद महेश बाबू बड़े पर्दे पर अपने दमदार अभिनय की छाप छोड़ने के लिए तैयार हैं। एक्टर की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'गुंटूर कारम' आज से सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है।

loksabha election banner

महेश की इस फिल्म को लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। ऐसे में 'गुंटूर कारम' के पहले दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की ताजा रिपोर्ट सामने आ गई है, आइए जानते हैं कि इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर कितना कारोबार किया है।

ओपनिंग डे पर महेश बाबू की फिल्म ने किया कमाल

जिस बात की उम्मीद की जा रही थी कि 'गुंटूर कारम' के जरिए महेश बाबू की जबरदस्त वापस कर सकते हैं। रिलीज के पहले दिन 'गुंटूर कारम' ने इस उम्मीद को सही होने की तरफ कदम बढ़ा दिए हैं। बंपर एडवांस बुकिंग का फायदा महेश बाबू की 'गुंटूर कारम' को मिलता हुआ नजर आया है, जिसका अंदाजा फिल्म ओपनिंग डे कलेक्शन से आसानी से लगा सकते हैं।

सैकनिल्क के अनुमानित आंकड़ों के अनुसार महेश की 'गुंटूर कारम' ने पहले दिन करीब 50 करोड़ का धमाकेदार करोबार कर लिया है। फिल्म की ये कमाई सभी भाषाओं में है और ये आंकड़े फिलहाल पूर्वानुमान हैं। असल नंबर्स आना अभी आना बाकी हैं। एक एक्शन थ्रिलर के तौर पर 'गुंटूर कारम' को ऑडियंस की तरफ से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है। फिल्म की कमाई के ये नंबर काफी प्रभावशाली माने जा रहे हैं।

'गदर 2' से आगे निकल सकती है 'गुंटूर कारम'

ओपनिंग डे पर ही 'गुंटूर कारम' ने अपनी छाप छोड़ दी है। 50 करोड़ के अनुमानित बॉक्स ऑफिस कलेक्शन करते हुए महेश बाबू की इस फिल्म ने बॉलीवुड सुपरस्टार सनी देओल की फिल्म गदर 2 को पीछे छोड़ सकती है। बता दें कि 'गदर 2' ने पहले दिन करीब 40 करोड़ का कारोबार किया था। सिर्फ इतना ही नहीं आने वाले दिनों महेश बाबू की 'गुंटूर कारम' कमाई के और नए कीर्तिमान रचती हुई नजर आ सकती है।

ये भी पढ़ें- Friday Releases: मैरी क्रिसमस समेत इस शुक्रवार सिनेमाघरों में पहुंची इतनी फिल्में, साउथ की ये मूवीज भी शामिल


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.