Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1.50 करोड़ की लागत, बॉक्स ऑफिस से बटोर ले गई 11.81 करोड़, देखते रह गए थे बड़े स्टार

    शानदार कॉन्टेंट के दम पर कोई भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा सकती है। 2007 में सागर बल्लारी की एक यादगार फिल्म जिसका बजट मात्र 60 लाख रुपये था और कोई बड़ा स्टार नहीं था ने 8 करोड़ रुपये कमाए। बिना सुपरस्टार्स के इस फिल्म ने किरदारों की ताकत से बड़े सितारों को हैरान कर दिया था।

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh Updated: Sun, 11 May 2025 02:17 PM (IST)
    Hero Image
    छोटे बजट की फिल्म का बड़ा खेल (Photo Credit- X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कम बजट की फिल्म का बड़ा धमाल: जब बड़े डायरेक्टर, मशहूर प्रोड्यूसर, और सुपरस्टार मिलकर कोई फिल्म बनाते हैं और वह बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर जाती है, तो चर्चा होना लाजमी है। लेकिन जब कोई छोटे बजट की फिल्म, बिना किसी बड़े सितारे के, कई गुना कमाई कर लेती है, तो हर कोई हैरान रह जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसी ही एक फिल्म 18 साल पहले रिलीज हुई थी, जिसने अपने बजट से 10 गुना ज्यादा कमाई कर तहलका मचा दिया। यह थी भेजा फ्राई, जिसकी सफलता ने इसके सीक्वल को भी जन्म दिया था।

    'भेजा फ्राई' का बॉक्स ऑफिस जादू

    13 अप्रैल 2007 को रिलीज हुई भेजा फ्राई का निर्देशन सागर बल्लारी ने किया था। हैंड मेड फिल्म्स के बैनर तले सुनील दोषी द्वारा निर्मित इस फिल्म में विनय पाठक, रजत कपूर, शरत कटारिया, सारिका, रणवीर शौरे, और मिलिंद सोमन जैसे कलाकारों ने शानदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीता। सैकनिल्क के आंकड़ों के अनुसार, फिल्म का बजट केवल 1.50 करोड़ रुपये था, लेकिन इसने बॉक्स ऑफिस पर 11.81 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई, और इसकी जबरदस्त सफलता ने निर्माताओं को 2011 में इसका सीक्वल बनाने के लिए प्रेरित किया था। 

    Photo Credit- X

    ये भी पढ़ें- Thudarum Worldwide Collection Day 16: मोहनलाल ने तोड़ा अपनी ही फिल्म का रिकॉर्ड, 16वें दिन रच दिया बड़ा कीर्तिमान

    भेजा फ्राई 2 का प्रदर्शन

    भेजा फ्राई 2 17 जून 2011 को सिनेमाघरों में आई, जिसका निर्देशन भी सागर बल्लारी ने किया। इस बार मुकुल देओरा ने फिल्म को प्रोड्यूस किया। सैकनिल्क के मुताबिक, फिल्म का बजट 9 करोड़ रुपये था, और इसने बॉक्स ऑफिस पर 17.11 करोड़ रुपये कमाए। हालांकि, यह पहले पार्ट जितनी लोकप्रिय नहीं हुई और इसका वर्डिक्ट औसत रहा। दर्शकों को इसकी कहानी और हास्य पहले जैसा मजेदार नहीं लगा था। 

    Photo Credit- IMDb

    कहानी और ओटीटी उपलब्धता

    भेजा फ्राई एक मजेदार हिंदी कॉमेडी-ड्रामा है, जिसमें विनय पाठक और रजत कपूर के किरदार दर्शकों को हंसी से लोटपोट करते हैं। इसकी कहानी एक भोले शख्स के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अनजाने में हास्यास्पद परिस्थितियों में फंस जाता है। IMDb पर फिल्म को 7.6 की रेटिंग मिली है। अगर आप इसे देखना चाहते हैं, तो भेजा फ्राई और इसका सीक्वल भेजा फ्राई 2 यूट्यूब पर मुफ्त में उपलब्ध हैं।

    भेजा फ्राई ने दिखाया कि मजबूत कहानी और शानदार अभिनय बड़े बजट या सितारों पर भारी पड़ सकते हैं। इसकी सफलता ने कम बजट की फिल्मों के लिए नई राहें खोलीं और इसे हिंदी सिनेमा की क्लासिक कॉमेडी में शुमार किया जाता है।

    ये भी पढ़ें- Retro Worldwide Collection: भारत में नहीं दौड़ पाई सूर्या की फिल्म, मगर 10वें दिन विदेशी बाजारों से उड़ाई मोटी रकम