Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gadar Box Office Day 7: बॉक्स ऑफिस पर 'गड्डी' लेकर निकले 'तारा सिंह', आदिपुरुष भी नहीं रोक सकी गदर की रफ्तार

    By Tanya AroraEdited By: Tanya Arora
    Updated: Fri, 16 Jun 2023 01:33 PM (IST)

    Gadar Box Office Day 7 Collection आदिपुरुष थिएटर में रिलीज हो चुकी है लेकिन इसके बावजूद सनी देओल की फिल्म गदर-एक प्रेम कथा बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी कमाई कर रही है। एक हफ्ते में फिल्म ने करोड़ों की कमाई की है।

    Hero Image
    Gadar Ek Prem Katha Box Office Collection Day 7 Sunny Deol and Ameesha Patel Film Earning Good on Friday/Twitter

    नई दिल्ली, जेएनएन। Gadar Box Office Day 7: सनी देओल और अमीषा पटेल की साल 2001 में रिलीज हुई 'गदर: एक प्रेम कथा' यादगार फिल्मो में से एक है। लगान के साथ सिनेमाघरों में टकराने के बाद भी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'गदर 2' की रिलीज से पहले निर्देशक अनिल शर्मा और जी स्टूडियोज के फिल्म निर्माताओं ने 'गदर-एक प्रेम कथा' को 22 साल बाद सिनेमाघरों में री-रिलीज किया। हालांकि, दोबारा रिलीज होने के बाद भी फैंस के दिलों में सकीना और तारा के लिए भरपूर प्यार है। गदर-एक प्रेम कथा ने एक हफ्ते में दमदार कमाई की है।

    एक हफ्ते में 'गदर' ने टोटल की इतनी कमाई

    सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर एक्शन थ्रिलर फिल्म 9 जून 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। दोबारा रिलीज के बाद इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर 26 लाख का बिजनेस किया था। हालांकि वीकेंड तक फिल्म के कलेक्शन में काफी बढ़ोतरी हुई थी और वीकेंड पर शनिवार को फिल्म ने 46 लाख और रविवार को 60 लाख का बिजनेस किया था।

    'गदर-एक प्रेम कथा' को सिनेमाघरों में रिलीज हुए एक हफ्ता हो चुका है। आदिपुरुष की रिलीज के बीच भी 'गदर'  के लिए लोगों में क्रेज कम नहीं हुआ है। सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर 'गदर-एक प्रेम कथा' ने शुक्रवार को सिंगल डे पर टोटल 19 लाख रुपए का बिजनेस किया है। एक हफ्ते में फिल्म की टोटल कमाई 2.22 करोड़ तक पहुंच गई है, जोकि 22 साल बाद भी काफी अच्छी है।

    'गदर 2' के लिए मेकर्स खोल रहे हैं रास्ते

    फिल्म 'गदर-एक प्रेम कथा' की री-रिलीज के साथ मेकर्स ने 'गदर-2' के लिए रास्ते खोल दिए हैं। सनी देओल और अमीषा पटेल की गदर 2 की घोषणा जब मेकर्स ने की थी, तभी से हीलगातार ऑडियंस की एक्साइटमेंट बढ़ाने के लिए कोई न कोई वीडियो शेयर कर रहे हैं।

    हाल ही में जब 'गदर 2' का टीजर रिलीज किया गया था, तो फैंस ने फिल्म को पहले से ही ब्लॉकबस्टर घोषित कर दिया था। टीजर में सनी देओल पाकिस्तान में पंप उखाड़ने की जगह, इस बार पहिया उखाड़ते हुए नजर आ रहे हैं।

    गदर 2 के टीजर के साथ मेकर्स ने ये क्लियर कर दिया कि इस बार एक्शन के साथ-साथ एंटरटेनमेंट का डोज भी डबल होने वाला है। 11 अगस्त 2023 को सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' से टकराएगी।