Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Gadar 2 WorldWide Collection: सनी देओल की तूफानी रफ्तार को रोकना नामुमकिन, वर्ल्डवाइड 'धूम-3' का तोड़ा रिकॉर्ड

    By Tanya AroraEdited By: Tanya Arora
    Updated: Thu, 31 Aug 2023 10:31 AM (IST)

    Gadar 2 WorldWide Collection सनी देओल की एक्शन ड्रामा फिल्म गदर 2 सिर्फ इंडियन बॉक्स ऑफिस पर ही नहीं बल्कि वर्ल्डवाइड भी धुआंधार कमाई कर रही है। इस फिल्म ने अब तक कई फिल्मों के रिकॉर्ड ब्रेक किये हैं। हाल ही में सनी देओल की फिल्म गदर 2 ने आमिर खान की दंगल को पछाड़ने के बाद अब उनकी फिल्म धूम-3 को भी वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में पीछे छोड़ा।

    Hero Image
    Gadar 2 Worldwide Box Office Collection । Photo- IMDB

    नई दिल्ली, जेएनएन। Gadar 2 WorldWide Collection: सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है। 22 साल बाद इस फिल्म के सीक्वल को दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिल रहा है। इंडियन बॉक्स ऑफिस पर तो ये फिल्म अच्छी कमाई कर ही रही है, लेकिन वर्ल्डवाइड भी 'तारा सिंह' की रफ्तार को रोकना भी मुश्किल हो रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    11 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली 'गदर 2' ने वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में अब तक 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' और अक्षय कुमार की OMG 2 सहित कई फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है।

    चलिए जानते हैं कि दुनियाभर में अब तक सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर इस फिल्म ने बुधवार तक टोटल कितनी कमाई कर ली है।

    गदर 2 का दुनियाभर में तहलका

    अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी 'गदर 2' वर्ल्डवाइड सबसे ज्यादा कमाई करने वाली सातवीं हिंदी फिल्म बन चुकी है। इस फिल्म ने आमिर की फिल्म 'दंगल' के अलावा 'धूम-3' को भी पछाड़ दिया है। साल 2013 में आमिर खान और कटरीना कैफ स्टारर फिल्म ने दुनियाभर में करीबन 589.2 करोड़ की कमाई की थी।

    जिसका रिकॉर्ड सनी देओल की फिल्म ने ब्रेक कर दिया है। सैनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स की मानें तो सनी देओल की 'गदर 2' ने दुनियाभर में अब तक 611.1 करोड़ की टोटल कमाई कर ली है। इस फिल्म ने 19 दिनों के अंदर ओवरसीज टोटल 61.5 करोड़ की कमाई की हैं।

    22 साल बाद अमीषा पटेल के साथ लौटे सनी देओल

    सनी देओल और अमीषा पटेल की जोड़ी बॉलीवुड की सुपरहिट जोड़ियों में से एक है। साल 2001 में जब सनी देओल 'तारा सिंह' और अमीषा पटेल 'सकीना' बनकर स्क्रीन पर आए थे, तो फैंस ने उनपर खूब प्यार लुटाया था। अब वही प्यार उन्हें 'गदर 2' के साथ 22 साल बाद भी मिला।

    View this post on Instagram

    A post shared by Zee Music Company (@zeemusiccompany)

    अनिल शर्मा और सनी देओल की साझेदारी फैंस को हमेशा स्क्रीन पर पसंद आई है। इस फिल्म से पहले वह 'सिंह साहेब द ग्रेट' और 'अपने' जैसी फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं। फिल्म में उत्कर्ष शर्मा ने सनी देओल के बेटे 'जीते' का किरदार निभाया है।