Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gadar 2 Worldwide Collection: बुलेट ट्रेन से भी ज्यादा तेज है गदर 2 की गड्डी, वर्ल्डवाइड 700 करोड़ से इतनी दूर

    By Tanya AroraEdited By: Tanya Arora
    Updated: Mon, 04 Sep 2023 11:22 AM (IST)

    Gadar 2 Worldwide Collection सनी देओल की फिल्म गदर 2 बॉक्स ऑफिस शानदार बिजनेस कर रही है। इंडिया में तो फिल्म का राज चल ही रहा है लेकिन दुनियाभर में सनी देओल की गड्डी बुलेट ट्रेन की रफ्तार से भी ज्यादा तेज हो गई है। इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में रजनीकांत की जेलर को पीछे छोड़ दिया है। जानिए टोटल कलेक्शन-

    Hero Image
    Gadar 2 Worldwide Box Office Collection । Photo- Imdb

    नई दिल्ली, जेएनएन। Gadar 2 Worldwide Collection: एक्शन ड्रामा फिल्म 'गदर 2' सनी देओल के करियर में मील का पत्थर साबित हुई। अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी इस एक फिल्म से सनी देओल हिंदी से लेकर साउथ तक कई बड़ी-बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड ब्रेक कर दिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    22 साल के बाद सकीना और तारा सिंह की जोड़ी को फैंस का दोगुना प्यार मिल रहा है। इंडियन बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़ते हुए सनी देओल की 'गदर 2' ने पठान और बाहुबली 2 का रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया। दुनियाभर के दर्शक भी इस फिल्म पर अपना भरपूर प्यार लुटाने से पीछे नहीं हट रहे हैं।

    वर्ल्डवाइड 700 करोड़ की तरफ बढ़ रही है सनी देओल की 'गदर 2'

    'गदर: एक प्रेम कथा' में अपने प्यार के लिए सनी देओल ने पाकिस्तान की सरहद पार की थी और 'गदर 2' में वह अपने बेटे को बचाने के लिए लाहौर में घुस जाते हैं। फिल्म की रिलीज को 24 दिन हो चुके हैं और अब भी थिएटर में 'तारा सिंह' को देखकर फैंस खड़े होकर तालियां बजा रहे हैं।

    दुनियाभर में फिल्म की रफ्तार काफी तेज है और कमाई के मामले में इस फिल्म ने रजनीकांत की जेलर को भी पीछे छोड़ दिया है। जहां रजनीकांत की फिल्म अब तक 600 करोड़ के करीब पहुंची है, तो वहीं सनी देओल की 'गदर 2' ने रविवार तक टोटल वर्ल्डवाइड 646 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।

    क्या 'जवान' बॉक्स ऑफिस पर हिला पाएगी गदर 2 का राजपाट

    सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर फिल्म गदर 2 ने ओवरसीज 64 करोड़ का टोटल बिजनेस किया है। जिस रफ्तार से ये फिल्म आगे बढ़ रही है, उसे देखते हुए ये कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि ये फिल्म जल्द ही वर्ल्डवाइड 700 करोड़ के क्लब में भी शामिल हो सकती है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Zee Studios (@zeestudiosofficial)

    आपको बता दें कि गदर 2 'पठान' और 'बाहुबली-2' का रिकॉर्ड तोड़कर इंडिया में सबसे जल्दी 500 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली पहली फिल्म है। सनी देओल की एक लंबे समय बाद किसी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 'गदर' मचाया है।