Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gadar 2 vs OMG 2 Advance Booking: गदर 2 ने एडवांस बुकिंग में मारी बाजी, OMG 2 भगवान भरोसे, जानें ओपनिंग बिजनेस

    By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali Chandra
    Updated: Wed, 09 Aug 2023 06:09 PM (IST)

    Gadar 2 vs OMG 2 Advance Booking स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बॉलीवुड की दो बड़ी फिल्मों का टकराव होने वाला है। सनी देओल फिल्म गदर 2 तो वहीं अक्षय कुमार ओएमजी 2 लेकर आ रहे हैं। दोनों ही फिल्म सुपरहिट फिल्म का सीक्वेल हैं और एक ही दिन रिलीज हो रही है। ऐसे में बॉक्स पर गदर 2 और ओएमजी 2 के बीच जबरदस्त क्लैश होने वाला है।

    Hero Image
    Gadar 2 vs OMG 2 Advance Booking Report

    नई दिल्ली, जेएनएन। Gadar 2 vs OMG 2 Advance Booking: सनी देओल अपनी अपकमिंग फिल्म गदर 2 को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। एक्टर 22 साल बाद फिल्म का सीक्वेल लेकर आ रहे हैं। ऐसे में दर्शकों के साथ- साथ ट्रेड एनालिस्ट की नजरें गदर 2 के बिजनेस पर बनी हुई है, लेकिन सनी देओल के सामने एक मुश्किल अभी खड़ी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गदर 2 स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 11 अगस्त को रिलीज हो रही है और इसके साथ ही अक्षय कुमार की फिल्म ओएमजी 2 भी सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है। इसका मतलब है आने वाले कुछ दिनों में दो बड़ी फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर टकराव देखने को मिलेगा। अब कौन बाजी मार ले जाता है और किसे औंधे मुंह गिरना पड़ेगा ये आने वाला वक्त बता देगा।

    गदर 2 और ओएमजी 2 का क्लैश

    सनी देओल और अक्षय कुमार दोनों ही बॉलीवुड के सुपरस्टार्स हैं। अब दोनों एक साथ दो बड़ी फिल्मों का सीक्वेल एक ही दिन लेकर आ रहे हैं यानी मुकाबला तो जबरदस्त होने वाला है। इसका अनुमान गदर 2 और ओएमजी 2 की एडवांस बुकिंग से भी पता चल रहा है।

    गदर 2 ने बेटे लाखों टिकट

    गदर 2 पहले दिन छप्परफाड़ कमाई करने वाली है। एडवांस बुकिंग में फिल्म ने ओपनिंग डे के लिए लाखों में टिकट बेच लिए है। ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श की रिपोर्ट के अनुसार, गदर 2 देशभर में लगभग एक लाख 82 हजार से ज्यादा टिकट बेच चुकी है। ये आंकड़े 9 अगस्त 2023 शाम 4:30 बजे तक के है। गदर 2 के लिए सबसे ज्यादा बुकिंग तीन नेशनल चेन पीवीआर, आईनॉक्स और सिनेपॉलिस में हुई है।

    • पीवीआर: 52,250
    • आईनॉक्स: 42,800
    • सिनेपॉलिस: 28,300
    • मीराज: 17,500
    • राजहंस: 15,000
    • वेव: 8,594
    • मूवी टाइम: 7,560
    • मूवी मैक्स: 7,000
    • एम2के: 1,944
    • सिटी प्राइड: 1,661

    कुल बिकी टिकट: 1,82,609

    ओएमजी 2 को करनी पड़ रही मशक्कत

    अक्षय कुमार की फिल्म ओएमजी 2 की बात करें तो एडवांस बुकिंग में फिल्म अभी पीछे चल रही है। OMG 2 अब तक 50 हजार टिकट भी नहीं बेच पाई है। 9 अगस्त 2023 शाम 4:30 बजे तक फिल्म ने तीन नेशनल चेन में सिर्फ 24,675 टिकट बेची है। ये फिल्म के ओपनिंग डे के लिए बेची गई टिकट हैं। 

    • पीवीआर: 13,000
    • आईनॉक्स: 6,500
    • सिनेपॉलिस: 5,175

    कुल बिकी टिकट: 24,675