Gadar 2 Collection Day 17: पूजा की अदाओं से नहीं पिघला 'तारा सिंह' का दिल, 500 करोड़ की तरफ तेजी से बढ़ी 'गदर 2'
Gadar 2 Collection Day 17 सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर फिल्म गदर 2 बॉक्स ऑफिस पर लगातार अच्छी कमाई कर रही है। इस फिल्म की कमाई में दूसरे हफ्ते में वर्किंग डे पर गिरावट जरूर आई थी लेकिन इसके बावजूद गदर 2 ने रविवार को सिंगल डे पर काफी अच्छी कमाई की है। KGF 2 को पछाड़ने के बाद फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ की तरफ बढ़ी।

नई दिल्ली, जेएनएन। Gadar 2 Collection Day 17: सनी देओल और अमीषा पटेल की जोड़ी ने 22 साल बाद 'गदर-2' से फिल्मी पर्दे पर लौटकर तबाही मचा दी है। तारा सिंह बने सनी देओल की 'गदर 2' को फैंस का भरपूर प्यार मिल रहा है।
11 अगस्त को OMG 2 के साथ बॉक्स ऑफिस पर टकराने वाली इस फिल्म ने पहले ही 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' जैसी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। कुछ दिनों पहले आमिर खान की 'दंगल' को पीछे छोड़कर भी सनी देओल ने 2001 का बदला पूरा कर लिया।
इन फिल्मों के बाद अब हाल ही में अनिल शर्मा की 'गदर 2' ने रॉकी भाई की 'केजीएफ-2' पर वार किया है। गदर 2 अब घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ के बेहद नजदीक पहुंच चुकी है।
'गदर 2' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 17वें दिन की इतनी कमाई
सनी देओल को 'तारा सिंह' के रूप में दर्शकों ने दोबारा अपनाया, यही वजह है कि 'गदर 2' हर दिन के साथ एक नया रिकॉर्ड बना रही है। इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत काफी अच्छी हुई थी और पहले ही वीकेंड पर फिल्म 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर गई थी।
हालांकि, सनी देओल-अमीषा पटेल की फिल्म के कलेक्शन में 14वें और 15वें दिन वर्किंग डे पर भारी गिरावट आई और इस फिल्म ने सिंगल डिजिट में कमाई की। लेकिन अब वीकेंड पर फिल्म ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। सैनिलिक.कॉम की रिपोर्ट के अनुसार 17वें दिन इस फिल्म ने टोटल 17 करोड़ का सिंगल डे कलेक्शन किया है, जोकि 'ड्रीम गर्ल-2' के कलेक्शन से 1 करोड़ अधिक है। 'गदर 2' ने अब तक इंडिया में टोटल 456.95 करोड़ का बिजनेस कर लिया है।
फिल्म जिस रफ्तार से आगे बढ़ रही है, उसे देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा कि जल्द ही ये 500 करोड़ इंडियन बॉक्स ऑफिस पर कमा लेगी।
वर्ल्डवाइड 600 करोड़ के बेहद नजदीक पहुंची 'गदर 2'
गदर 2 इंडिया में तो शानदार कमाई कर ही रही है, लेकिन वर्ल्डवाइड भी ये फिल्म लगातार सफलता के झंडे गाड़ रही है। सनी देओल की मूवी ने दुनियाभर में कमाई के मामले में रजनीकांत की 'जेलर' को भी पीछे छोड़ दिया है। इस फिल्म का वर्ल्डवाइड अब तक टोटल कलेक्शन 572.2 करोड़ तक पहुंच चुका है।
ये फिल्म जल्द ही दुनियाभर में 600 करोड़ का आंकड़ा पार कर एक नया रिकॉर्ड बनाने में सफल हो सकती है। आपको बता दें कि अमीषा पटेल और सनी देओल के अलावा इस फिल्म में उत्कर्ष शर्मा और सिमरत कौर ने अहम भूमिका निभाई थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।