Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Fukrey 3 Box Office Day 20: चुपचाप बॉक्स ऑफिस पर आगे बढ़ रही 'फुकरे 3', बिजेनस पहुंचा 90 करोड़ के पार

    पुलकित सम्राट पंकज त्रिपाठी वरुण शर्मा स्टारर फुकरे 3 ने रिलीज के 20 दिन पूरे कर लिए है। इसके साथ ही फिल्म ने ठीक- ठाक कलेक्शन भी कर लिया है। फिल्म अब 100 करोड़ क्लब के भी बेहद नजदीक पहुंच चुकी है।

    By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali ChandraUpdated: Wed, 18 Oct 2023 09:49 AM (IST)
    Hero Image
    Fukrey 3 Box Office Collection Day 20 (Instagram Image)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फुकरे 3 पॉपुलर कॉमेडी फ्रेंचाइजी का हिस्सा है। फिल्म अपने जॉनर और ह्यूमर की वजह से दर्शकों को हर बार एंटरटेन करती है। फिल्म के तीसरे पार्ट को भी ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिला। अब फुकरे 3 ने रिलीज के 20 दिन पूरे कर लिए है। आइए जानते है फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अब तक कैसा बिजनेस किया है...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फुकरे 3 ने रिलीज के पहले दिन 8.82 करोड़ का बिजनेस किया था। इसके बाद फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड पर 43.38 करोड़ का बिजनेस किया। फुकरे 3 एक कम बजट में बनी फिल्म है। स्टार कास्ट में कोई महंगा सुपरस्टार शामिल नहीं था। ऐसे में फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की।

    यह भी पढ़ें- 'फुकरे 3' की चमकी किस्मत, 100 करोड़ के करीब फिल्म, जानें 2 हफ्ते की बिजनेस रिपोर्ट

    कैसा रहा फुकरे 3 का वीकली बिजनेस ?

    फुकरे 3 के वीकली कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने पहले हफ्ते में 60 करोड़ के ऊपर कलेक्शन किया था। वहीं, दूसरे हफ्ते में बिजनेस 81.29 करोड़ रहा। अब लेटेस्ट बिजनेस की बात करें तो फिल्म ने 16 अक्टूबर को 75 लाख रुपये कमाए।

    20 दिन में किया कितना बिजनेस ?

    इसके बाद कलेक्शन में थोड़ी गिरावट आई। Sacnilk की शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने 17 अक्टूबर को 70 लाख का बिजनेस किया है। इसके साथ ही फुकरे ने रिलीज के 20 दिनों में लगभग 90.28 करोड़ का नेट कलेक्शन कर लिया है।

    • 1 दिन- 8.82 करोड़

    • 2 दिन- 7.81 करोड़

    • 3 दिन- 11.67 करोड़

    • 4 दिन- 15.18 करोड़

    • 5 दिन- 11.69 करोड़

    • 6 दिन-  4.11 करोड़

    • 7 दिन-  3.62 करोड़

    • 8 दिन-  3.12 करोड़

    • 9 दिन-  2.31 करोड़

    • 10 दिन- 4.02 करोड़

    • 11 दिन- 4.11 करोड़

    • 12 दिन- 1.41 करोड़

    • 13 दिन- 1.30 करोड़

    • 14 दिन- 1.14 करोड़

    • 15 दिन- 15.27करोड़

    • 16 दिन- 5.10 करोड़

    • 17 दिन- 2.04 करोड़

    • 18 दिन- 2.40 करोड़

    • 19 दिन- 0.75 करोड़

    • 20 दिन- 0.70 करोड़ (अर्ली ट्रेंड्स)

    लाइफटाइम कलेक्शन- 92.28 करोड़   

    फिल्म की स्टार कास्ट

    फुकरे 3 की स्टार कास्ट में पुलकित सम्राट, वरुण शर्मा, मनजोत सिंह और पंकज त्रिपाठी अहम किरदारों में शामिल हैं। इनके अलावा भोली पंजाबन के रोल में ऋचा चड्ढा एक बार फिर हंसी का तड़का लगाते हुए दिख रही है।  

    यह भी पढ़ें- National Cinema Day 2023: बस 99 रुपये में देखें कोई भी फिल्म, नेशनल सिनेमा डे पर भारी छूट, जानें डिटेल्स