Move to Jagran APP

Friday Movies: इस शुक्रवार अकेले नहीं 'भाईजान', बॉक्स ऑफिस से OTT तक कम्पनी देने आ रहीं इतनी फिल्में

Friday Movies In Cinemas And OTT किसी का भाई किसी की जान इस शुक्रवार रिलीज होने वाली सबसे बड़ी फिल्म है। कई साल बाद सलमान की फिल्म ईद पर आ रही है। इसीलिए इस फिल्म से काफी उम्मीदें की जा रही हैं।

By Manoj VashisthEdited By: Manoj VashisthPublished: Thu, 20 Apr 2023 04:22 PM (IST)Updated: Thu, 20 Apr 2023 04:22 PM (IST)
Friday Movies in Cinemas To OTT Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan. Photo- Instagram

नई दिल्ली, जेएनएन। बस कुछ घंटों बाद 'किसी का भाई किसी की जान' सिनेमाघरों में पहुंच जाएगी और सलमान खान के फैंस का इंतजार खत्म होगा। साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में शामिल 'किसी का भाई किसी की जान' से ट्रेड को बहुत उम्मीदें हैं।

loksabha election banner

शाह रुख खान की 'पठान' के बाद यही वो फिल्म है, जो बॉक्स ऑफिस पर कमाई का पहाड़ खड़ा कर सकती है। ईद का मौका होने की वजह से भी उम्मीदें उफान पर हैं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन करेगी, इसका अंदाजा काफी हद तक ओपनिंग कलेक्शंस से हो जाएगा।

वैसे, सलमान बॉक्स ऑफिस पर अकेले नहीं होंगे। वहीं, ओटीटी स्पेस में भी कई फिल्में आ रही हैं। सिनेमाघरों में किसी का भाई किसी की जान के साथ 'चेंगि'ज और हॉरर फिल्म 'इविल डेड राइज' रिलीज हो रही हैं।  

चेंगिज

'चेंगिज', बंगाली फिल्म है, जो हिंदी में भी रिलीज की जा रही है। बंगाली सिनेमा की यह पहली फिल्म है, जो मूल भाषा के साथ हिंदी में भी रिलीज हो रही है। फिल्म में बंगाली सिनेमा के सुपरस्टार जीत लीड रोल में हैं। इस गैंगस्टर ड्रामा में रोहित रॉय, सुष्मिता चटर्जी और शतफ फिगार प्रमुख किरदारों में नजर आएंगे। जीत ने इस फिल्म का प्रचार दिल्ली और मुंबई में भी किया है।

इविल डेड राइज

हॉलीवुड हॉरर फ्रेंचाइजी 'इविल डेड' की अगली फिल्म 'इविल डेड राइज' शुक्रवार को रिलीज होगी। यह दो बहनों की कहानी है। यह किरदार लिली सुलीवन और एलिसा सदरलैंड ने निभाये हैं। दोनों का रीयूनियन होता है, मगर इस दौरान बुरी ताकतें हावी हो जाती हैं।

इन फिल्मों के अलावा शाकुंतलम, भोला, रेनफील्ड, दसरा भी सिनेमाघरों में जमी हुई हैं।' शाकुंतलम' तेलुगु फिल्म है, जिसे हिंदी में भी रिलीज किया गया है। 'रेनफील्ड' हॉलीवुड फिल्म है, जिसमें निकोलस केज लीड रोल में हैं। 

ओटीटी पर आ रहीं ये फिल्में

अब अगर ओटीटी की बात करें तो नेटफ्लिक्स पर राम गोपाल वर्मा की फिल्म 'सत्या 2' आ रही है। यह फिल्म 2013 में रिलीज हुई थी और रामू की कल्ट फिल्म 'सत्या' की अगली कड़ी है। हालांकि, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली थी और ना ही समीक्षकों को पसंद आयी थी।

21 अप्रैल को लायंसगेट प्ले पर द प्रोफेसर, सिंगल मॉम्स क्लब और 1408 फिल्में आ रही हैं। द प्रोफेसर 2018 में रिलीज हुई थी। फिल्म में जॉनी डेप, रोजमैरी डिविट, जोई ड्यूच और ओडेसा यंग ने मुख्य भूमिकाएं निभायी थीं। सिंगल मॉम्स क्लब 2014 की फिल्म है। वहीं, 1408 साइकोलॉजिकल हॉरर फिल्म है, जो 2007 में रिलीज हुई थी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.