Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan: रीमेक को लेकर ऐसा है सलमान खान का रिकॉर्ड, हिट फिल्मों की लम्बी लाइन

    Salman Khan Hit Remake Films सलमान खान ने अपने करियर में दो दर्जन से अधिक रीमेक फिल्मों में काम किया है जिनमें से ज्यादातर सफल रहीं। इस शुक्रवार आ रही किसी का भाई किसी की जान तमिल फिल्म वीरम का रीमेक बतायी जाती है।

    By Manoj VashisthEdited By: Manoj VashisthUpdated: Wed, 19 Apr 2023 09:21 PM (IST)
    Hero Image
    Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Salman Khan Has Most Hit Remake Films. Photo- Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' इस हफ्ते शुक्रवार को रिलीज हो रही है। ईद के मौके पर रिलीज की वजह से यह साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गयी है। फिल्म से बड़े कलेक्शन की उम्मीद की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'किसी का भाई किसी का जान', तमिल फिल्म वीरम का रीमेक बतायी जा रही है, लेकिन फिल्म के निर्देशक फरहाद सामजी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वो इसे वीरम का रीमेक नहीं कहेंगे, ना ही इसे अडेप्टेशन कहेंगे, "मैं इसे बिल्कुल नया अनुभव कहूंगा। हमने अपनी फिल्म बिल्कुल ऐसे बनायी है, जैसा हम बनाना चाह रहे थे। जिन लोगों ने वीरम देखी है, उन्हें हमारी फिल्म देखते हुए बिल्कुल अलग अनुभव होगा।"

    करियर की 25 फीसदी फिल्में हैं रीमेक

    'किसी का भाई किसी की जान' में 'वीरम' का कितना अक्स नजर आएगा, यह तो फिल्म की रिलीज के बाद ही पता चलेगा, पर इसमें कोई शक नहीं कि सलमान खान रीमेक फिल्मों के सुल्तान हैं। सलमान के करियर की लगभग 25 फीसदी फिल्में रीमेक हैं। इनमें तमिल, तेलुगु, मलयालम, मराठी, हॉलीवुड और कोरियन फिल्में शामिल हैं। सलमान ने 3 दशक के करियर में लगभग 100 फिल्में की हैं, जिनमें से दो दर्जन के आसपास रीमेक फिल्में हैं।

    ज्यादा पीछे जाने की जरूरत नहीं है। 2021 में रिलीज हुई महेश मांजरेकर निर्देशित 'अंतिम द फाइनल ट्रुथ' मराठी फिल्म 'मुलशी पैटर्न' का अडेप्टेशन है। इस पुलिस-गैंगस्टर ड्रामा फिल्म में आयुष शर्मा ने लीड रोल निभाया था, जबकि सलमान खान सिख पुलिस अधिकारी के किरदार में थे।

    'राधे' के बारे में खबर आयी थी कि यह कोरियन फिल्म 'द आउट लॉज' का अडेप्टेशन है। हालांकि, आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं की गयी थी। 2019 में आयी भारत' कोरियन फिल्म 'एन ओडे टु माइ फादर' का आधिकारिक अडेप्टेशन थी।

    सनम बेवफा पहली रीमेक फिल्म

    सलमान खान की पहली रीमेक फिल्म 'सनम बेवफा' है, जो 1991 में रिलीज हुई थी और उनके करियर की चौथी फिल्म थी। यह पाकिस्तानी फिल्म 'हक मेहर' का अडेप्टेशन बतायी जाती है। 1991 में ही आयी 'लव' तेलुगु फिल्म 'प्रेम' का अडेप्टेशन थी। यह रेवती का हिंदी डेब्यू थी।

    रीमेक फिल्मों का सिलसिला सलमान के करियर के साथ आगे बढ़ता रहा है। 1995 में आयी डेविड धवन निर्देशित फिल्म 'बीवी नम्बर वन' तमिल फिल्म 'साथी लीलावती' का रीमेक थी। 2003 में आयी सलमान खान की बेहद लोकप्रिय फिल्म 'तेरे नाम' तमिल फिल्म 'सेतु' की रीमेक थी, जिसे बाला ने निर्देशित किया था।

    हिंदी में इस फिल्म का निर्देशन दिवंगत सतीश कौशिक ने किया था, जबकि कहानी का क्रेडिट बाला को दिया गया था। भूमिका चावला ने फिल्म से डेब्यू किया था। नो एंट्री तमिल फिल्म 'चार्ली चैपलिन' का रीमेक थी।

    हॉलीवुड फिल्मों को भी किया रीमेक

    2007 में आयी सलमान की फिल्म 'पार्टनर' हॉलीवुड फिल्म 'हिच' से प्रेरित बतायी जाती है। सलमान ने विल स्मिथ वाला किरदार निभाया था। 'गॉड तुसी ग्रेट हो' हॉलीवुड फिल्म 'ब्रुस ऑलमाइटी' का रीमेक थी, वहीं 'वॉन्टेड' 'पोकरी' का रीमेक थी। बाद के सालों में रेडी, किक, वान्टेड, बॉडीगार्ड, जय हो साउथ फिल्मों की रीमेक हैं। खास बात यह है कि सलमान की ज्यादातर रीमेक फिल्में बॉक्स ऑफिस पर भी सफल रही हैं।