Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Fighter Worldwide Collection: 'फाइटर' ने पकड़ी रफ्तार, 10 दिन में जबरदस्त बिजनेस कर हिला डाला 'हनु मैन' का गदा

    Fighter Worldwide Collection इस गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज हुई फिल्म फाइटर को ऑडियंस के साथ-साथ क्रिटिक्स का भी पॉजिटिव रिस्पांस मिला। फिल्म जहां डोमेस्टिक कलेक्शन में 200 करोड़ कमाने के करीब पहुंच गई है। वहीं दुनियाभर के कलेक्शन में भी ताबड़तोड़ बिजनेस करने से पीछे नहीं है। फाइटर मूवी का वर्ल्डवाइड कलेक्शन हनु मैन फिल्म को कड़ी टक्कर दे रहा है।

    By Karishma Lalwani Edited By: Karishma Lalwani Updated: Sun, 04 Feb 2024 02:02 PM (IST)
    Hero Image
    फिल्म 'फाइटर' से ऋतिक रोशन. फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Fighter Worldwide Collection: ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की अधिकतर फिल्मों को थिएटर्स में ऑडियंस का अच्छा रिस्पांस मिलता देखने को मिला है। वहीं, दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने भी एक से बढ़कर एक फिल्मों में अपनी अदाकारी का जलवा दिखाया है। यह दो स्मार्ट एक्टर्स अब फिल्म 'फाइटर' के जरिये लोगों का एंटरटेनमेंट कर रहे हैं। पैट्रियॉटिक कॉन्सेप्ट पर बेस्ड यह फिल्म धुंधाआर कलेक्शन करते हुए एक और मुकाम को पार करने के करीब पहुंच गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'फाइटर' को मिला वीकेंड का फायदा

    'फाइटर' फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद (Siddharth Anand) हैं, जिन्होंने शाह रुख खान के साथ 'पठान' बनाई थी। फिल्म सिद्धार्थ आनंद की उस मूवी जैसा कलेक्शन तो नहीं कर रही, लेकिन मोटी रकम कमाने में इतनी पीछे भी नहीं है। डोमेस्टिक कलेक्शन के साथ ही मूवी वर्ल्डवाइड कलेक्शन में भी अपनी छाप छोड़ रही है। 10वें दिन के जो आंकड़े सामने आए हैं, उसमें फिल्म को वीकेंड का फायदा मिलते देखने को मिला है। 

    300 करोड़ के लिए 'फाइटर' ने भरी उड़ान

    फाइटर फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन दो हफ्ते से भी कम समय में 200 करोड़ पार हो गया। अब जब ये वीक खत्म है, तो फिल्म 300 करोड़ का आंकड़ा छूने के भी करीब पहुंच गई है। फिल्म क्रिटिक मनोबाला विजयबालन के अनुसार, न सिर्फ 'फाइटर' के शनिवार के कलेक्शन में बढ़त देखने को मिली है, बल्कि मूवी तेजा सज्जा की 'हनु मैन' को टक्कर देने के भी करीब पहुंच गई है।   

    'फाइटर' ने कर ली इतनी कमाई

    कलेक्शन डे कलेक्शन (करोड़ में)

    पहला दिन

    36.04
    दूसरा दिन 64.57
    तीसरा दिन 56.19
    चौथा दिन 52.74
    पांचवां दिन 16.33
    छठा दिन 14.95
    सातवां दिन 11.70
    आठवां दिन 10.24
    नौवां दिन 9.75
    दसवां दिन 15.19
    टोटल 287.70

    तेजा सज्जा की 'हनु मैन' को दी टक्कर

    साउथ एक्टर तेजा सज्जा की फिल्म 'हनु मैन' 12 जनवरी को रिलीज हुई थी। मूवी को रिलीज हए 23 दिन बीत चुके हैं। इस फिल्म का टोटल वर्ल्डवाइड कलेक्शन 290.05 करोड़ हो गया है। 23 दिनों में यह मूवी सिर्फ इस आंकड़े तक पहुंच पाई है। इसके मुकाबले फिल्म फाइटर 287.70 करोड़ तक पहुंच गई है।

    यह भी पढ़ें: Karan Singh Grover ने अपनी बेटी को बताया फाइटर, कहा उसके जन्म के बाद मिली थी ऐसी खबर, सुनकर होश खो बैठे थे एक्टर