Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Fast X Weekend Box Office: विन डीजल की फिल्म ने आते ही हिलाया 'द केरल स्टोरी' का सिंहासन, जबरदस्त रहा कलेक्शन

    By Tanya AroraEdited By: Tanya Arora
    Updated: Mon, 22 May 2023 10:32 AM (IST)

    Fast X Weekend Box Office विन डीजल की फिल्म फास्ट एंड फ्यूरियस के 10वें पार्ट ने सिनेमाघरों में रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर धावा बोल दिया है। पहले वीकेंड पर ही हॉलीवुड फिल्म ने द केरल स्टोरी की सत्ता को हिलाकर रख दिया है।

    Hero Image
    Fast X Weekend Box Office Collection Vin Diesel Film Give Tough Fight to the Kerala Story in India. Imdb

    नई दिल्ली, जेएनएन। Fast X Weekend Box Office Collection: हॉलीवुड की लोकप्रिय फिल्म सीरीज 'फास्ट एंड फ्यूरियस' के अब तक कई पार्ट आ चुके हैं। इस फ्रेंचाइजी के सभी पार्ट ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की है। बीते हफ्ते गुरुवार को 'फास्ट एंड फ्यूरियस 10' सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस फिल्म ने आते ही दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर अपना कब्जा जमा लिया। हालांकि, कमाई के मामले में इंडिया में भी सिनेमाघरों में रिलीज होते ही Fast X ने बड़ी-बड़ी बॉलीवुड फिल्मों का तख्त हिलाकर रख दिया है।

    एक तरफ जहां इस फिल्म ने ऐश्वर्या राय की पोन्नियिन सेल्वन-2 बॉक्स ऑफिस पर करारी मात दी, तो वहीं 'द केरल स्टोरी' की नैया भी इसके आते ही डगमगा गई।

    इंडिया में सभी सभी भाषाओं में Fast X ने टोटल कितनी कमाई? 

    विन डीजल जस्टिन लिन, जो रोथ स्टारर 'फास्ट एंड फ्यूरियस-10' का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। एक्शन से भरपूर इस फिल्म को देखने की जितनी दीवानगी दुनियाभर में है, उतना ही क्रेज इस फिल्म के लिए इंडिया में भी दिख रहा है। इंग्लिश भाषा में तो 'फास्ट-एक्स' को फैंस पसंद कर ही रहे हैं, लेकिन इसी के साथ हिंदी में भी सिनेमाघरों में भी लोग विन डीजल की फिल्म का पूरा आनंद उठा रहे हैं।

    फिल्म ने चार दिनों के अंदर ही इंडियन बॉक्स ऑफिस पर अब तक 59.75 करोड़ की नेट और 71 करोड़ का टोटल कलेक्शन किया है। जहां हिंदी में वीकेंड तक 'फास्ट एंड फ्यूरियस-10' ने 27.9 करोड़, तमिल में 2 करोड़, तेलुगु में 1.55 करोड़ और इंग्लिश में टोटल 28.3 करोड़ का टोटल बिजनेस किया है।

    दुनियाभर में अब तक हुआ कितना हुआ कलेक्शन? 

    इस फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर शनिवार को जहां हिंदी में 7.1 करोड़ का बिजनेस किया, तो वहीं रविवार को फिल्म की कमाई 8.85 करोड़ की हुई। इसके अलावा अंग्रेजी में फिल्म का तीसरे दिन पर कलेक्शन 8.25 करोड़ था, लेकिन चौथे दिन 7.65 करोड़ का हुआ।

    दुनियाभर में Fast X छप्परफाड़ कमाई कर रही है। वर्ल्डवाइड इस फिल्म ने अब तक 2600 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। आपको बता दें कि 'फास्ट एंड फ्यूरियस-10' की रिलीज से पहले अदा शर्मा स्टारर 'द केरल स्टोरी' सिर्फ अच्छा बिजनेस ही नहीं कर रही थी, बल्कि ये फिल्म सभी बड़ी फिल्मों को मात दे रही थी।

    5 मई को रिलीज इस फिल्म का वीकेंड कलेक्शन 20 के ऊपर सिंगल डे हो रहा था, लेकिन इस हॉलीवुड फिल्म के आते ही सुदीप्तो सेन की फिल्म में काफी गिरावट आई है।