Fast X Box Office Day 4: मंडे टेस्ट में घटा फास्ट X का कलेक्शन, फिर भी विन डीजल की फिल्म ने की छप्परफाड़ कमाई
Fast X Box Office Collection Day 4 विन डीजल स्टारर सुपरहिट फिल्म फास्ट एंड फ्यूरियस की नई सीरीज चर्चा में बनी हुई है। बीते शुक्रवार फिल्म दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज की गई है। वहीं फास्ट एक्स ने रिलीज के चार दिनों में ही शानदार बिजनेस कर लिया है।
नई दिल्ली, जेएनएन। Fast X Box Office Collection Day 4: फास्ट एंड फ्यूरियस की दसवीं फ्रेंचाइजी फास्ट X सिनेमाघरों में छाई हुई है। विन डीजल की फिल्म ने रिलीज के चार दिनों में ही छप्परफाड़ कमाई कर ली है।
वीकेंड पर शानदार बिजनेस करने के बाद मंडे टेस्ट में फास्ट X के कलेक्शन में कुछ गिरावट देखने को मिली, जो वर्क डेज में ज्यादातर फिल्मों को झेलना पड़ता है। फिर भी फास्ट X ने अच्छा कलेक्शन करने की पूरी कोशिश की।
फास्ट X का ओपनिंग कलेक्शन
19 मई को रिलीज हुई अमेरिकी एक्शन फिल्म फास्ट X का डायरेक्शन लुई लेटरिएर्न ने किया है। फास्ट X को भारत में हिंदी, इंग्लिश, तमिल और तेलुगु में रिलीज किया गया है। ओपनिंग डे पर फिल्म ने 12.5 करोड़ के साथ बॉक्स ऑफिस पर खाता खोला।
मंडे टेस्ट में कमाए इतने करोड़
वहीं, पहले वीकेंड पर फास्ट X ने 60 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर थिएटर्स में अपनी पैठ बना ली है। अब सोमवार को फास्ट X के कलेक्शन की बात करें तो शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, फिल्म ने भारत में 7 करोड़ की कमाई की है।
दुनियाभर में गाड़े झंडे
इसके साथ ही फास्ट X ने चार दिनों इंडिया में सभी भषाओं में लगभग 65.8 करोड़ का नेट कलेक्शन कर लिया है। वहीं, वर्ल्ड वाइड बिजनेस की बात करें तो फास्ट X बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है। Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, फास्ट X ने दुनियाभर में अब तक 2600 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है।
फिल्म की स्टारकास्ट
फास्ट एंड फ्यूरियस फ्रेंचाइजी की इस नई सीरीज में विन डीजल के साथ जेसन मोमोआ, मिशेल रोड्रिग्ज, टाइरिस गिब्सन, लुडाक्रिस, जॉन सीना, नथाली इमैनुएल, जोर्डाना ब्रूस्टर, सुंग कांग, स्कॉट ईस्टवुड, डेनिएला मेल्चियोर, एलन रिचसन, हेलेन मिरेन, ब्री लार्सन, रीटा मोरेनो, जेसन स्टैथम और चार्लीज थेरॉन शामिल हैं।
विन डीजल और जेसन मोमोआ की दुश्मनी
फास्ट X की कहानी की बात करें तो फिल्म में डोमिनिक टोरेटो (विन डीजल) अपने परिवार को बचाने के लिए दांते रेयेस (मोमोआ) से भिड़ता है। रेयेस, फास्ट X में अपने पिता के निधन और परिवार को होने वाले नुकसान का बदला लेने के मिशन पर है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।