Dunki Worldwide Collection: दुनियाभर में बजा 'डंकी' का डंका, वर्ल्डवाइड कलेक्शन करेगा सरप्राइज
Dunki Worldwide Box Office Collection शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म डंकी दुनियाभर के सिनेमाघरों में शानदार प्रदर्शन करते हुए आगे बढ़ रही है। पहले सप्ताह में वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में 300 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली डंकी ने रिलीज के 8वें दिन ग्लोबली कमाई में गर्दा उड़ा दिया है। जिसके लेटेस्ट आंकड़े अब सामने आ चुके हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Dunki Worldwide Gross Collection: फिल्म 'डंकी' को ग्लोबली फैंस की तरफ से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। कमाई के मामले में शाह रुख खान स्टारर 'डंकी' हर रोज शानदार प्रदर्शन करती आगे बढ़ रही है। बेशक भारत में इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन धीमी गति से आगे बढ़ रहा है,
वहीं दूसरी तरफ इंटरनेशनल मार्केट में 'डंकी' कलेक्शन के मामले में गर्दा उड़ाती हुई आगे बढ़ रही है। इस बीच 'डंकी' के वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का ताजा आंकड़ा सामने आ गए हैं। आइए जानते हैं कि 'डंकी' ने अब तक दुनियाभर में कितने नोट छाप लिए हैं।
वर्ल्डवाइड कलेक्शन में 'डंकी' ने मचाई धूम
हमेशा से देखा जाता है कि शाह रुख खान की ओवरसीज फैन फॉलोइंग की बदौलत उनकी फिल्मों को विदेशों में दर्शकों का भरपूर प्यार मिलता है। मौजूदा समय में फिल्म 'डंकी' के साथ भी ऐसा हो रहा है, जिसके चलते इस मूवी की वर्ल्डवाइड कमाई में भी हर रोज इजाफा हो रहा है।
बड़े स्तर पर नहीं, लेकिन जिस तरह से 'डंकी' दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाए हुए है, वह काबिल ए तारीफ माना जा रहा है। शाह रुख खान के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट की तरफ से 'डंकी' की ग्लोबली कमाई के लेटेस्ट आंकड़े साझा किए गए हैं।
जिसके आधार पर किंग खान की 'डंकी' ने रिलीज के 8 दिन के भीतर पूरी दुनिया में 323.77 करोड़ का वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है। 8वें दिन इस मूवी ने इंटरनेशनल मार्केट में करीब 18.77 करोड़ का कारोबार किया है।'डंकी' की कमाई के इस आंकड़े से ये कहा जा सकता है कि दुनियाभर में 'डंकी' अपनी सफलता का डंका बजा रही है।
'डंकी' का वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन का सिलसिला
- पहला दिन- 58 करोड़
- दूसरा दिन- 45.50 करोड़
- तीसरा दिन- 53.82 करोड़
- चौथा दिन- 53.91 करोड़
- पांचवा दिन- 45.27 करोड़
- छठा दिन- 26.73 करोड़
- सातवां दिन- 21.87
- आठवां दिन- 18.77 करोड़
- टोटल- 323.77 करोड़
दिल को छू जाएगी शाह रुख खान की 'डंकी' की कहानी
डायरेक्टर राजकुमार हिरानी की फिल्मों की कहानी फैंस के दिलों को आसानी से छू जाती हैं। शाह रुख खान की 'डंकी' के साथ भी कुछ ऐसा ही आलम बना हुआ है।
फिल्म की कहानी उन लोगों की तरफ इशारा करती है, जो अवैध तरीके से अपने देश से दूसरे देश रहने जाते हैं। लेकिन वहां उनको किस तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है, उसका ब्यौरा आपको 'डंकी' में देखने को मिल जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।