Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dunki: मुंबई में हुई 'डंकी' की स्पेशल स्क्रीनिंग, इन देशों के वाणिज्य दूतावास ने देखी Shah Rukh Khan की फिल्म

    Dunki Special Screening शाह रुख खान की फिल्म डंकी को रिलीज हुए एक हफ्ते से ज्यादा का समय हो गया है। फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर धीरे-धीरे आगे बढ़ रही है लेकिन वर्ल्डवाइड मूवी ज्यादा अच्छा बिजनेस कर रही है। अब इसके मेकर्स ने मुंबई में कई अलग-अलग देशों के वाणिज्य दूतावास के लिए इसकी स्पेशल स्क्रीनिंग का आयोजन किया।

    By Rajshree VermaEdited By: Rajshree VermaUpdated: Fri, 29 Dec 2023 06:28 PM (IST)
    Hero Image
    इन देशों के वाणिज्य दूतावास ने देखी डंकी (Photo Credit: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Dunki Special Screening: शाह रुख खान, विक्की कौशल, तापसी पन्नू और बमन ईरानी स्टारर फिल्म 'डंकी' को रिलीज हुए एक हफ्ते से ज्यादा का समय हो गया है। सिर्फ हिंदी भाषा में रिलीज हुई इस फिल्म को हर तरफ से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुछ समय पहले यह खबर आई थी कि अलग-अलग देशों के वाणिज्य दूतावास के लिए 'डंकी' की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी जाएगी। अब बीते दिन यानी गुरुवार को वाणिज्य दूतावास ने यह फिल्म देख ली।

    यह भी पढ़ें: Dunki से पहले राजकुमार हिरानी ने Shah Rukh Khan को ऑफर की थीं ये दो फिल्में, एक्टर ने इस वजह से कर दिया रिजेक्ट

    इन देशों के वाणिज्य दूतावास ने देखी डंकी

    शाह रुख खान स्टारर फिल्म 'डंकी' के निर्माताओं ने गुरुवार को मुंबई में विभिन्न देशों के वाणिज्य दूतावासों के लिए एक विशेष स्क्रीनिंग का आयोजन किया। इसमें हंगरी, अमेरिका, ब्रिटेन, वेल्श, बेल्जियम, जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस, वियतनाम, मलेशिया, थाईलैंड, स्विस, स्पेन, तुर्की, इजराइल, दक्षिण कोरिया, फिनलैंड, मॉरीशस, ओमान और नीदरलैंड सहित कई देशों के प्रतिनिधियों ने स्क्रीनिंग में भाग लिया। इसके साथ ही स्क्रीनिंग में निर्देशक राजकुमार हिरानी भी शामिल हुए।

    क्या है फिल्म की कहानी

    'डंकी' 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है और तभी से यह हर जगह चर्चा का विषय बनी हुई है। फिल्म में 5 दोस्त की कहानी देखने को मिली है, जो अपने सपनों को पूरा करने के लिए विदेश यात्रा पर निकल जाते हैं। इमीग्रेशन के मुद्दे को दिखाती हुई इस फिल्म में देखने को मिलता है कि कैसे दुनिया भर में लोग अक्सर खतरनाक मार्गों से होते हुए दूसरे देशों में जाना चाहते हैं।

    8 दिन में किया इतना बिजनेस

    इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें, तो मूवी ने अभी तक आठ दिनों में सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, 161.01 करोड़ की कमाई कर ली है। वहीं, वर्ल्डवाइड फिल्म का कलेक्शन 305 करोड़ का हो गया है। विदेशों में इस फिल्म को काफी पसंद किया जा रहा है। जल्द ही शाह रुख की ये फिल्म वर्ल्डवाइड 500 करोड़ के क्लब में शामिल हो सकती है।

    यह भी पढ़ें: Dunki: Anil Grover ने किया खुलासा, बताया- सेट पर को-स्टार्स के साथ कैसे रहते हैं Shah Rukh Khan