Dunki Advance Booking Collection: रिलीज से पहले ही डंकी ने USA मार्केट में मचाया हड़कंप, कमा चुकी है इतने डॉलर
Dunki Advance Booking Collection शाह रुख खान साल 2023 में फिलहाल बॉक्स ऑफिस किंग बनकर बैठे हैं। उनकी दो फिल्मों ने इंडिया के साथ-साथ विदेशो में भी काफी अच्छा बिजनेस किया। अब इस साल का एंड होने के साथ ही शाह रुख फिल्म डंकी के साथ बिग स्क्रीन पर लौट रहे हैं जिसने रिलीज से पहले ही USA मार्केट में धमाका कर दिया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Dunki Advance Booking Collection: शाह रुख खान बॉलीवुड के एक ऐसे सुपरस्टार हैं, जिनकी इंडिया के साथ-साथ विदेशों में भी एक बड़ी प्रशंसकों की लिस्ट है। इस साल दो ब्लॉकबस्टर फिल्में 'जवान' और 'पठान' देने के बाद बॉलीवुड के बादशाह खान फिल्म 'डंकी' के साथ बिग स्क्रीन पर लौट रहे हैं।
इस फिल्म में पहली बार फैंस को राजकुमार हिरानी और किंग खान की साझेदारी देखने को मिलेगी। 'डंकी' की रिलीज को बस अब कुछ ही दिन बाकी हैं, ऐसे में विदेशी मार्केट में इसकी एडवांस बुकिंग खुल चुकी है। शाह रुख खान की ये मूवी रिलीज से पहले ही USA में एडवांस बुकिंग के मामले में धमाल मचा रही है।
USA में शाह रुख खान की फिल्म की बिक चुकी हैं इतनी टिकट
शाह रुख खान 'डंकी' से पहले रिलीज हुई इस साल की दोनों फिल्मों ने USA में काफी अच्छा कलेक्शन किया था। इस फिल्म की अमेरिका में एडवांस बुकिंग हाल ही में शुरू हुई है। पहले दिन के लिए डंकी की वहां पर 5 हजार के करीब टिकट बिक गयी। अब रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) की मूवी डंकी को USA में लगभग 320 लोकेशन पर रिलीज किया जा रहा है।
इस फिल्म के USA में टोटल 915 शोज हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुछ दिनों के अंदर ही विदेश में 'डंकी' की 6514 के करीब टिकट पहले दिन के शो के लिए बिकी है। हालांकि, फिल्म की रिलीज को अब भी 9 दिन बाकी हैं, ऐसे में 'डंकी' की टिकट सेल अभी और ज्यादा बढ़ने वाली है।
प्रभास-शाह रुख का बॉक्स ऑफिस पर होगा आमना-सामना
रिपोर्ट्स के मुताबिक अब तक हुई टिकट बिक्री से शाह रुख खान की फिल्म 'डंकी' 90,292 डॉलर कमा चुकी है। जिसको अगर हम इंडियन मनी में काउंट करे तो वह 70 लाख के आसपास का अमाउंट बनता है।
आपको बता दें कि शाह रुख खान -राजकुमार हिरानी की डंकी जिस दिन रिलीज हो रही है, उसी दिन प्रभास की 'सालार' भी सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। ये दोनों फिल्में 22 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। 'डंकी' में शाह रुख खान के साथ पहली बार तापसी पन्नू की जोड़ी फैंस को देखने को मिलेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।