Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    O Maahi Song: Shah Rukh Khan ने 'डंकी' का रोमांटिक गाना 'ओ माही' किया OUT, अरिजीत सिंह की आवाज छू लेगी दिल

    By Rinki TiwariEdited By: Rinki Tiwari
    Updated: Mon, 11 Dec 2023 06:31 PM (IST)

    Dunki Drop 5 New Song O Maahi अभिनेता शाह रुख खान की आगामी फिल्म डंकी का नया गाना ओ माही रिलीज हो गया है। इस रोमांटिक गाने को फेमस सिंगर अरिजीत सिंह ने गाया है। गाना रिलीज होते ही फैंस के दिलों पर छा गया है। लवर्स को डेडीकेटेड ये रोमांटिक सॉन्ग इश्क को बयां करने के लिए काफी है।

    Hero Image
    डंकी का नया रोमांटिक गाना हुआ रिलीज। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Dunki Song O Maahi Release: शाह रुख खान की आगामी फिल्म 'डंकी' (Dunki) दिसंबर के आखिर में रिलीज होने के लिए एकदम तैयार है। ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही दर्शक फिल्म देखने का इंतजार कर रहे हैं। इस बीच 'डंकी' का नया गाना आउट हो गया है, जो रोमांटिक गानों के शौकीन लोगों का दिल खुश कर देगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाह रुख ने डंकी का नया गाना किया रिलीज

    शाह रुख खान ने 'डंकी' का नया गाना ओ माही रिलीज कर दिया है। सोशल मीडिया पर अभिनेता ने गाने का वीडियो शेयर करते हुए एक लंबा-चौड़ा कैप्शन शेयर करते हुए बताया कि ये गाना लवर्स के लिए डेडीकेट किया गया है। शाह रुख ने ट्वीट कर लिखा, "लव, इश्क, मोहब्बत, प्यार... इन सबका इजहार करने में हम वक्त लगा देते हैं।"

    शाह रुख खान ने आगे कहा, "कभी-कभी हमें मौका नहीं मिलता है। कभी-कभी हम शब्द नहीं ढूंढ पाते हैं। यह गाना उन लवर्स को डेडीकेट किया गया है, जो ऐसा महसूस करते हैं। इसलिए अभी... आज... कल और हर रोज इस गाने के साथ कहिए, 'मेरे इश्क पे हक हुआ तेरा... लो मैं कयामत तक हुआ तेरा...।' इसे अपना लव सॉन्ग बनाइए। मेरे लवर फ्रेंड्स।" 

    यह भी पढ़ें- Shah Rukh Khan ने Dunki के शूट पर विक्की कौशल से मांगी थी माफी, SRK पर भारी पड़ गई थी ये गलती

    अरिजीत सिंह ने गाया है गाना

    'डंकी ड्रॉप 5' का गाना ओ माही (O Maahi) रोमांटिक गानों के 'बादशाह' अरिजीत सिंह (Arijit Singh) ने गाया है। इस खूबसूरत गाने की लिरिक्स इरशाद कामिल ने लिखी है और गाने की डायरेक्टर वैभवी मर्चेंट हैं। घंटे भर में रिलीज हुए इस गाने ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है। गाने को यूट्यूब पर लाखों लोगों ने देख और सुन लिया है। फैंस इस गाने को नोस्टाल्जिक बता रहे हैं।

    राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी 'डंकी' 21 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में शाह रुख, तापसी के अलावा विक्की कौशल, बोमन ईरानी समेत कई शानदार कलाकार नजर आएंगे।

    यह भी पढ़ें- Dunki Trailer: लंदन जाने की जद्दोजहद में शाह रुख और उनके चार 'उल्लू दे पट्ठे', धमाकेदार है 'डंकी ड्रॉप 4' 'ट्रेलर