Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dunki की ट्रोलिंग पर उखड़े Shah Rukh Khan, ट्रोलर को दिया करारा जवाब, कहा- 'तू अपने कब्ज का इलाज करवा'

    By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali Chandra
    Updated: Wed, 06 Dec 2023 09:31 PM (IST)

    Dunki Star Shah Rukh Khan AskSRK Session शाह रुख खान अपनी फिल्मों को प्रमोट करने के लिए के लिए नई तरकीब अपना रहे हैं। पठान और जवान की रिलीज के पहले एक्टर ने मीडिया अपीरियंस के बजाय सोशल मीडिया पर AskSRK सेशन किया था। अब डंकी के प्रमोशन के लिए भी एक्टर ने यही स्ट्रेटेजी अपनाई। हालांकि इस बीच उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ गया।

    Hero Image
    डंकी की ट्रोलिंग पर उखड़े शाह रुख खान, (X Image)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। शाह रुख खान साल 2023 में दो सुपर डुपर हिट दे चुके हैं। एक्टर अब अपनी अगली ब्लॉकबस्टर डंकी की ओर बढ़ रहे हैं। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था। जिसे मिक्स्ड रिव्यू  मिले। इस बीच एक्टर को डंकी के लिए सोशल मीडिया पर ट्रोल करने की कोशिश की गई, लेकिन SRK ने भी करारा जवाब दिया और अब अपनी हाजिर जवाबी के लिए वाहवाही लूट रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाह रुख खान अपनी फिल्मों को प्रमोट करने के लिए के लिए नई तरकीब अपना रहे हैं। पठान और जवान की रिलीज के पहले एक्टर ने मीडिया अपीरियंस के बजाय सोशल मीडिया पर AskSRK सेशन किया था। अब डंकी के प्रमोशन के लिए भी एक्टर ने यही स्ट्रेटेजी अपनाई।

    यह भी पढ़ें- Animal की आलोचना करने पर स्वानंद किरकिरे को मिला जवाब, फिल्म की टीम ने क्रिप्टिक पोस्ट लिख उड़ाई खिल्ली!

    जवान और पठान की सफलता पर उठा सवाल

    शाह रुख खान ने 6 दिसंबर को एक्स (ट्विटर) पर एक बार फिर फैंस के साथ जुड़। इस दौरान उन्होंने बेटी सुहाना खान की डेब्यू फिल्म द आर्चीज से लेकर डंकी तक कई सवालों के जवाब दिए। सेशन के बीच में एक यूजर ने शाह रुख खान को ट्रोल किया। सवाल पूछते हुए यूजर ने जवान और पठान की सक्सेस पर सवाल उठाया और डंकी पर भी कटाक्ष किया।

    ट्रोलर ने पूछा ये सवाल

    शाह रुख खान ने भी दिमाग से काम लिया और बोलती बंद करने वाला जवाब दिया। यूजर ने सवाल किया, "आपकी मजबूत पीआर टीम की वजह से आपकी पिछली दो ट** फिल्में ब्लॉकबस्टर बन गईं...क्या अभी भी आपको अपनी पीआर और मार्केटिंग टीम पर विश्वास है कि डंकी भी हिट हो जाएगी और बॉलीवुड की एक सुनहरी ट** फिल्म बन जाएगी।"

    यह भी पढ़ें- Animal: 'बेकारी के दिन आए काम', 'अबरार' का रोल मिलने पर Bobby Deol ने कही ये बात, बताया कैसे मिली फिल्म

    SRK ने दिया करारा जवाब

    शाह रुख खान ने जवाब देते हुए कहा, "आमतौर पर मैं तुम्हारे जैसे शानदार बुद्धिमान लोगों को जवाब नहीं देता, लेकिन तुम्हारे केस में मैं अपवाद बना रहा हूं, क्योंकि मुझे लगता है कि तुम्हें कब्ज का इलाज करवाने की जरूरत है। मैं अपनी पीआर टीम को बोल दूंगा कि तुम्हें कुछ सुनहरी दवाईयां भेज दें...उम्मीद है तुम जल्दी ठीक हो जाओगे।"