Move to Jagran APP

Drishyam 2 Box Office: रेस में बनी हुई है अजय देवगन की 'दृश्यम 2', वरुण धवन की 'भेड़िया' ने पूरे किये 50 दिन

Drishyam 2 Box Office Collection अजय देवगन की फिल्म नवम्बर में रिलीज हुई थी और साल 2022 की उन फिल्मों में शामिल हो गयी जिन्होंने 200 करोड़ क्लब में एंट्री ली थी। वहीं भेड़िया से बड़े कलेक्शन की उम्मीद थी मगर पूरी नहीं हो सकी।

By Manoj VashisthEdited By: Manoj VashisthPublished: Fri, 13 Jan 2023 08:06 PM (IST)Updated: Fri, 13 Jan 2023 08:06 PM (IST)
Drishyam 2 Box Office Collection 8 Weeks. Photo- Twitter

नई दिल्ली, जेएनएन। अजय देवगन, तब्बू और अक्षय खन्ना की फिल्म दृश्यम 2 ने बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए रिलीज के आठ हफ्ते पूरे कर लिये और इस दौरान लगभग 240 करोड़ नेट कलेक्शन कर लिया है। दृश्यम 2 पिछले साल रिलीज हुई उन फिल्मों में शामिल है, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर अपना दम दिखाया। अवतार द वे ऑफ वाटर जैसी बड़ी फिल्म के सामने भी दृश्यम 2 टिकी रही। 

loksabha election banner

18 नवम्बर, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई दृश्यम 2 शुक्रवार (13 जनवरी) को नौवें हफ्ते में दाखिल हो गयी। इससे पहले गुरुवार को फिल्म ने 19 लाख रुपये जमा किये थे, जिसके साथ इसका नेट कलेक्शन 239.59 करोड़ रुपये हो चुका है। अगर आठवें हफ्ते में फिल्म की कमाई की बात करें तो शुक्रवार (6 जनवरी) को 35 लाख रुपये, शनिवार को 67 लाख रुपये, रविवार को 89 लाख रुपये, सोमवार को 27 लाख रुपये, मंगलवार को 25 लाख रुपये और बुधवार को 22 लाख रुपये का कलेक्शन किया था। 

यह भी पढ़ें: OTT Most Watched Movies- सबसे ज्यादा देखी गयी अक्षय कुमार की 'कठपुतली', जानें- फ्रेडी को मिली कौन सी पोजिशन?

  • पहला हफ्ता- 104.66 करोड़
  • दूसरा हप्ता- 58.82 करोड़
  • तीसरा हफ्ता- 32.82 करोड़
  • चौथा हफ्ता- 19.40 करोड़
  • पांचवां हफ्ता- 8.98 करोड़
  • छठा हफ्ता- 6.02 करोड़
  • सातवां हफ्ता- 6.05 करोड़

दृश्यम 2 का निर्देशन अभिषेक पाठक ने किया है। यह उनकी डेब्यू डायरेक्टोरियल फिल्म है। मलयालम फिल्म की इस रीमेक में तब्बू और अक्षय खन्ना ने सहयोगी किरदार निभाये। यह 2015 में आयी दृश्यम का सीक्वल है और उससे बड़ी हिट साबित हुई है। 

2022 में रिलीज हुई फिल्मों में दृश्यम 2 तीसरी हिंदी फिल्म है, जिसने 200 करोड़ क्लब में जगह बनायी है। इससे पहले ब्रह्मास्त्र और द कश्मीर फाइल्स ने इस पड़ाव को पार किया था। अजय की इस साल पहली रिलीज भोला है, जो 30 मार्च को सिनेमाघरों में उतर रही है। इस फिल्म का निर्देशन अजय ने खुद किया है। 

70 करोड़ के नजदीक पहुंची भेड़िया

वरुण धवन की क्रीचर कॉमेडी फिल्म भेड़िया ने सिनेमाघरों में 50 दिनों का सफर पूरा कर लिया है। यह फिल्म 25 नवम्बर को रिलीज हुई थी। अमर कौशिक निर्देशित फिल्म में कृति सेनन ने फीमेल लीड रोल निभाया। ट्रेड जानकारों के मुताबिक, फिल्म शाह रुख खान की पठान की रिलीज तक लगभग 70 करोड़ का नेट कलेक्शन कर चुकी होगी।

भेड़िया को बॉक्स ऑफिस पर उम्मीदों के मुताबिक कलेक्शन नहीं मिला। हालांकि, फिल्म के कॉन्सेप्ट और वीएफएक्स को सराहा गया था। फिल्म में दीपक डोबरियाल और अभिषेक बनर्जी ने सहयोगी किरदार निभाये। फिल्म का निर्माण जियो स्टूडियोज ने किया है। 

यह भी पढ़ें: Friday Box Office Clash- मकर संक्रांति पर बढ़ेगा बॉक्स ऑफिस का तापमान, 'कुत्ते' के साथ आ रहीं ये 5 फिल्में


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.