Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Drishyam 2 Box Office Day 35: दृश्यम 2 के आगे फीकी पड़ेगी 'सर्कस '? महीने भर बाद भी दहाड़ रहे हैं विजय सलगांवकर

    By Tanya AroraEdited By:
    Updated: Fri, 23 Dec 2022 11:49 AM (IST)

    Drishyam 2 Box Office Day 35 दृश्यम 2 की ललकार बॉक्स ऑफिस पर कम नहीं हो रही है। अब तक कमाई के मामले में ये फिल्म भेड़िया एन एक्शन हीरो और सलाम वेंकी को पछाड़ चुकी है और अब सर्कस को भी फिल्म कड़ी टक्कर देने को तैयार है।

    Hero Image
    Drishyam 2 Box Office Ajay Devgn and Tabu Starrer Suspense Thriller Leaves Rohit Shetty Ranveer Singh Cirkus Behind. Photo Credit/Instagram

     नई दिल्ली, जेएनएन। Drishyam 2 Box Office Day 30: अजय देवगन और तब्बू स्टारर फिल्म 'दृश्यम 2' बॉक्स ऑफिस पर लगातार दहाड़ रही है। 18 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई अक्षय खन्ना की इस फिल्म को 1 महीना हो चुका है। दृश्यम 2 के बाद सिनेमाघरों में रिलीज हुई भेड़िया, एन एक्शन हीरो और सलाम वेंकी जैसी फिल्मों का हाल विजय सलगांवकर के आगे फेल हो गया। सस्पेंस थ्रिलर इस फिल्म की रफ्तार भले ही अवतार : द वे ऑफ वॉटर के बाद धीमी हो गई हो, लेकिन उसके बावजूद बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने अपनी पकड़ बनाई हुई है और अब सर्कस को ये फिल्म कड़ी टक्कर देने की तैयारी कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महीने भर बाद भी बॉक्स ऑफिस पर दहाड़ रही है दृश्यम 2

    दृश्यम 2 की शुरुआत जिस एक्साइटमेंट के साथ हुई थी, उसी उत्साह के साथ लोग अब भी थिएटर में इस फिल्म को देखने के लिए जा रहे हैं। इस फिल्म पहले दिन जहां 15.38 करोड़ की कमाई की, तो वही वीकेंड तक ये फिल्म 27.17 करोड़ तक पहुंच गई। हालांकि अपने रिलीज के 31वें दिन तक इस फिल्म ने 2.56 करोड़ की मजबूत कमाई की, लेकिन जैसे ही अवतार बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई, इस फिल्म की कमाई पर गहरा असर पड़ा और ये फिल्म लाखों में आ गई। इस फिल्म ने जहां गुरूवार को 85 लाख का बिजनेस किया, तो वही अपने 35वें दिन यानी कि शुक्रवार को दृश्यम 2 ने 0.78 करोड़ कमाए।

    वर्ल्डवाइड अब तक 'दृश्यम 2' ने कर ली है इतनी कमाई

    दृश्यम 2 ने एक तरफ जहां इंडियन बॉक्स ऑफिस पर अब तक नेट 224.73 करोड़ की कमाई कर ली है, तो वही दूसरी तरफ ग्रॉस ये फिल्म 263.26 करोड़ की कमाई कर चुकी हैं। वर्ल्डवाइड भी 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी दृश्यम 2 अब तक 318.26 करोड़ की कमाई कर चुकी है। फिल्म की बात करें तो सस्पेंस से भरपूर इस फिल्म में अजय देवगन और तब्बू के अलावा इशिता दत्ता, अक्षय खन्ना और श्रिया सरन ने मुख्य भूमिका निभाई थी। इस फिल्म का निर्देशन अभिषेक पाठक ने किया है। फिल्म की कहानी जीतू जोसेफ ने लिखी है। आपको बता दें कि 'दृश्यम 2' साल 2015 में रिलीज हुई फिल्म 'दृश्यम' की कहानी को आगे बढ़ाती है। दृश्यम 2 की सफलता के बाद मेकर्स अब दृश्यम 3 लाने की तैयारी कर रहे हैं, हालांकि जब भी इस फिल्म का तीसरा पार्ट रिलीज होगा तो मलयालम और हिंदी साथ में ही रिलीज होगा।

    यह भी पढ़ें: Drishyam 2 Collection Day 34: इतने दिनों बाद भी नोट छाप रही है 'दृश्यम 2', क्या रणवीर की 'सर्कस' लगाएगी ब्रेक

    यह भी पढ़ें: Drishyam 2 OTT: सिनेमाघरों में धूम मचाने के बाद अजय देवगन की 'दृश्यम 2' का ओटीटी पर इंतजार, कब होगी स्ट्रीम?