Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Deva Day 3 Collection: ‘देवा’ ने संडे को दिखाया दम! बॉक्स ऑफिस पर तीसरे दिन की रिकॉर्डतोड़ कमाई

    Updated: Sun, 02 Feb 2025 08:43 PM (IST)

    शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) फिल्मों में अपने दमदार किरदारों के लिए जाने जाते हैं। इन दिनों एक्टर अपनी हालिया रिलीज फिल्म देवा को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इसमें उनके साथ पूजा हेगड़े भी नजर आ रही हैं। मूवी की स्टोरी को दर्शकों ने अच्छा रिस्पॉन्स दिया है। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म को अच्छी शुरुआत मिली। इस बीच अब तीसरे दिन की कमाई का आंकड़ा सामने आ गया है।

    Hero Image
    देवा फिल्म ने तीसरे दिन की इतनी कमाई (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। शाहिद कपूर की फिल्म देवा रिलीज से पहले ही फैंस के बीच चर्चा में थी। फिल्म का प्रमोशन भी जमकर किया गया। 31 जनवरी को एक्टर की इस साल की पहली फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई। इसमें शाहिद के साथ एक्ट्रेस पूजा हेगड़े भी लीड रोल में नजर आईं। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बड़ी ओपनिंग के साथ शुरुआत की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कॉप फिल्म देवा में शाहिद ने इंस्पेक्टर देव आम्ब्रे की भूमिका निभाई है। वहीं, पूजा को एक निडर पत्रकार दीया के रोल में देखा गया है, जो किसी से भी जरूरी सवाल पूछने में घबराहट महसूस नहीं करती हैं। एडवांस बुकिंग में भी फिल्म का कलेक्शन अच्छा रहा था। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, पहले दिन मूवी ने 5.5 करोड़ का कलेक्शन किया। इसके बाद दूसरे दिन भी कमाई में उछाल आया। वहीं, अब तीसरे दिन की कमाई का आंकड़ा सामने आ गया है।

    बॉक्स ऑफिस पर देवा की तीसरे दिन की कमाई

    शाहिद कपूर स्टारर फिल्म देवा बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करती नजर आ रही है। दूसरे दिन मूवी ने 6.4 करोड़ का कलेक्शन किया। वहीं, रविवार की छुट्टी का फायदा भी फिल्म की कमाई को मिलता नजर आ रहा है। सैकनिल के अर्ली ट्रेंड के अनुसार, मूवी ने 6.09 करोड़ का कलेक्शन (Deva Day 3 Collection) कर लिया है। बता दें कि इन आंकड़ों में बदलाव संभावित है। अगर इसमें बड़ा बदलाव होता है, तो तीसरा दिन शाहिद की फिल्म के लिए स्पेशल साबित हो सकता है। वहीं, कुल कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने तीन दिनों में 17.99 करोड़ का कारोबार कर लिया है। 

    Photo Credit- Instagram

    ये भी पढ़ें- Deva Day 2 Collection: क्या Kabir Singh को टक्कर दे पाएगी देवा? बॉक्स ऑफिस पर हिचकोले खाती नजर आई फिल्म

    देवा की क्या है कहानी?

    फिल्म देवा की कहानी के बारे में बता दें कि यह एक ऐसे पुलिस ऑफिसर की है, जो एक हादसे में अपनी याददाश्त खो देता है। हालांकि, उसका करीबी दोस्त पुरानी बातें याद दिलाता है, तो उसके अंदर का असली देव आम्ब्रे जागता है। फिल्म में एक्शन का फुल डोज देखने को मिल रहा है।

    Photo Credit- Instagram

    बॉक्स ऑफिस पर शाहिद कपूर की फिल्म का कॉम्पटीशन हाल में रिलीज हुई तमाम फिल्मों से है। इसमें अक्षय कुमार की स्काई फोर्स का नाम सबसे पहले है, क्योंकि यह मूवी भी अच्छा प्रदर्श कर रही है। इसके अलावा, इमरजेंसी और गेम चेंजर जैसी फिल्में भी देवा को टक्कर दे सकती है। आगामी दिनों में देखना दिलचस्प होगा कि शाहिद की यह मूवी उनकी पुरानी फिल्म कबीर सिंह जितनी दीवानगी लोगों के बीच कायम कर पाती है या नहीं।

    ये भी पढ़ें- Deva Day 1 Collection: देवा रे देवा! Shahid Kapoor की फिल्म ने की छप्परफाड़ कमाई, झोली में आए ढेर सारे नोट