Deva Day 1 Collection: देवा रे देवा! Shahid Kapoor की फिल्म ने की छप्परफाड़ कमाई, झोली में आए ढेर सारे नोट
स्काई फोर्स और पुष्पा 2 की धाक के बीच शाहिद कपूर की देवा 31 जनवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। इस फिल्म में वह एक पुलिस ऑफिसर की भूमिका में नजर आ रहे हैं। शानदार ट्रेलर और धमाकेदार एडवांस बुकिंग के बाद अब फिल्म के पहले दिन का कलेक्शन भी सामने आ चुका है। चलिए देखते हैं ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पास हुई या फेल

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। शाहिद कपूर की एक्शन थ्रिलर फिल्म 'देवा' का इंतजार फैंस को उस समय से था, जब फिल्म का पहला लुक मेकर्स ने रिलीज किया था। ट्रेलर ने शाहिद के फैंस की इस उत्सुकता को बरकरार रखा। 31 जनवरी को ये फिल्म फाइनली ऑडियंस के हवाले हो गई, जिस पर अपना रिव्यू देकर उन्होंने ये बता दिया कि उन्हें शाहिद पुलिस इंस्पेक्टर 'देव आम्ब्रे' के रूप में कितने पसंद आए।
रोशन एंड्रयूज के निर्देशन में बनी फिल्म 'देवा' की एडवांस बुकिंग ठीकठाक हुई थी। इस फिल्म ने रिलीज से पहले ही 72 हजार 660 टिकट सोल्ड करके तकरीबन 1.67 करोड़ तक का कलेक्शन कर लिया था। अब शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े स्टारर 'देवा' का पहले दिन का अर्ली बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आ चुका है। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर देवा के पहले दिन के आंकड़े निश्चित रूप से आपको पूरी तरह से हैरान कर देंगे। तो चलिए बिना देरी किए पहले दिन के आंकड़ों पर डालते हैं एक नजर:
पहले दिन शाहिद कपूर की देवा ने किया टोटल इतना कलेक्शन
शाहिद कपूर की देवा की कहानी एक ऐसे पुलिस ऑफिसर की है, जो एक हादसे में अपनी याददाश्त खो देता है, जब उसका करीबी दोस्त उसे पुरानी बातें याद दिलाता है, वहां से देव का आक्रामक, गुस्सैल और वर्दी का निरादर करने वालों को सबक सिखाने वाला अलग रूप देखने को मिलता है। फिल्म को दर्शकों से तो अच्छी प्रतिक्रिया मिली, लेकिन ओपनिंग डे पर मूवी उम्मीद के मुताबिक फिलहाल बिजनेस नहीं कर पाई है।
Photo Credit- Imdb
शाहिद कपूर के स्टारडम और उनकी पिछली फिल्मों के रिकॉर्ड को देखते हुए लगा था कि ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर फ्राइडे को 7 से 10 करोड़ की बड़ी ओपनिंग लेगी, लेकिन ये उसके आसपास भी नहीं पहुंच पाई है। सैकनलिक.कॉम के मुताबिक, इस फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 5.5 करोड़ का कलेक्शन किया है। फिलहाल देखना दिलचस्प होगा कि आगामी दिनों में मूवी की कमाई में बढ़ोतरी होती है या नहीं।
'देवा' के लिए ये फिल्में बनी हैं रास्ते का रोड़ा
शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े स्टारर ये फिल्म सिनेमाघरों में उस समय पर रिलीज हुई है, जब पहले से ही अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 ने अपनी पकड़ बनाई हुई है। इसके अलावा हिंदी में इमरजेंसी, गेम चेंजर और स्काई फोर्स जैसी फिल्में 'देवा' के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के रास्ते में रोड़ा बनी हुई हैं।
पहला दिन तो देवा के लिए बॉक्स ऑफिस पर काफी सुस्त गया है, लेकिन शाहिद कपूर की ये फिल्म हिट होगी या फिर फ्लॉप, फिल्म की किस्मत का फैसला पहले वीकेंड के बाद हो जाएगा। ये फिल्म मलयालम फिल्म 'मुंबई पुलिस' का हिंदी रीमेक बताई जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।