Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Deadpool and Wolverine Box Office: 'डेडपूल एंड वूल्वरिन' ने दिखाया भौकाल, 10वें दिन किया रिकॉर्डतोड़ कलेक्शन

    मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की अब तक की सभी मूवीज को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है। इस कड़ी में डेडपूल एंड वूल्वरिन भी कम समय में लोगों की पसंदीदा फिल्मों में से एक बन गई है। कुछ दिन पहले रिलीज हुई इस मूवी ने डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग ली। वहीं 10वें दिन फिल्म ने एक बार फिर धमाकेदार कलेक्शन किया।

    By Karishma Lalwani Edited By: Karishma Lalwani Updated: Mon, 05 Aug 2024 11:57 AM (IST)
    Hero Image
    'डेडपूल एंड वूल्वरिन' फिल्म बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हॉलीवुड से आई मार्वल यूनिवर्स की फिल्म 'डेडपूल एंड वूल्वरिन' ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। विदेश में इस मूवी की शानदार शुरुआत हुई ही। भारतीय बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म दमदार कमाई कर रही है। 'डेडपूल एंड वूल्वरिन' को रिलीज हुए 10 दिन बीत चुके हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'डेडपूल एंड वूल्वरिन' की कमाई में आया उछाल

    शॉन लेवी के डायरेक्शन में बनी 'डेडपूल एंड वूल्वरिन' ने 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' के बाद भारत में दूसरी सबसे ज्यादा ओपनिंग ली। अब फिल्म के 10वें दिन का कलेक्शन सामने आ गया है, जिसमें 9वें दिन के मुकाबले उछाल देखने को मिला है। इसी के साथ फिल्म ने एक नया रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है।

    यह भी पढ़ें: Deadpool And Wolverine Day 6 Box Office: भारत में 'डेडपूल एंड वुल्वरिन' का भौकाल, छठे दिन हुई नोटों की बारिश

    बॉक्स ऑफिस पर 'डेडपूल एंड वूल्वरिन' का डंका

    इस फिल्म ने भारत में 21 करोड़ की ओपनिंग ली थी। ये सभी भाषाओं में मिलाकर दिए गए आंकड़े हैं। वहीं, संडे कलेक्शन में एक बार फिर फिल्म अच्छा करती दिखी। सामने आए आंकड़ों के मुताबिक, मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की इस मूवी ने रविवार को 107.80 करोड़ की कमाई की। यानी 10 दिनों ही इंडियन बॉक्स ऑफिस पर ये मूवी 100 करोड़ क्लब में शामिल हो चुकी है। इससे 'डेडपूल एंड वूल्वरिन' का टोटल कलेक्शन 139.10 करोड़ हो चुका है। ये फिल्म के ऑफिशियल आंकड़े हैं।

    इस फिल्म को छोड़ा पीछे

    'डेडपूल एंड वूल्वरिन' 10 दिनों के बिजनेस के साथ भारत में 2024 की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। अपने कलेक्शन से इस मूवी ने 'गॉडजिला X कॉन्ग- द न्यू एम्पायर' का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

    'गॉडजिला X कॉन्ग- द न्यू एम्पायर' इस साल 29 मार्च को रिलीज हुई थी। डोमेस्टिक मार्केट में इस मूवी का कुल कलेक्शन 106.99 करोड़ रुपए था। अब 'डेडपूल एंड वूल्वरिन' ने इस मूवी को कलेक्शन के मामले में ओवरटेक कर लिया है।

    यह भी पढ़ें: 15 साल पहले हुई थी Deadpool And Wolverine की भिड़ंत, अब दुश्मन से बने दोस्त