Box Office:शुआई जिआओ बाबा, एक और रिकॉर्ड बनाएंगे गीता बबीता के पापा
बताया जा रहा है कि दंगल जुलाई के अंत तक चीन में सिनेमाघरों में मौजूद रहेगी और उसके बाद एक बड़ी मारामारी होगी। चीन में बाहुबली रिलीज़ होगी या सलमान खान की ट्यूबलाइट।
मुंबई। आप तो जानते ही होंगे कि चीन में आमिर खान की फिल्म का नाम शुआई जिआओ बाबा यानि Let's Wrestle, Dad है। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म की धुंआधार कमाई भी आप जानते ही होंगे। लेकिन ये नहीं जानते होंगे दंगल अगर इसी रफ़्तार से चलती रही तो ये दुनिया की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली गैर अंग्रेजी फिल्म की सूची में टॉप-3 में आ जायेगी।
पिछले महीने की पांच तारीख़ को चीन में साढ़े आठ हजार स्क्रीन्स में रिलीज़ हुई दंगल ने वहां से 40 दिन पूरे होने के बाद 181.01 मिलियन डॉलर यानि 1164 करोड़ रूपये की कमाई कर ली है। जबकि दंगल अब वर्ल्ड वाइड 301 मिलियन डॉलर यानि 1930 करोड़ रूपये के पास पहुंच गई है। इस कारण एक नया इतिहास भी बन गया है और एक बनने की राह पर है। दंगल अब दुनिया में गैर- अंग्रेजी फिल्मों की कैटेगरी पांचवी ऑल टाइम हाईएस्ट ग्रॉसर बन गई है। ट्रेड सर्किल के मुताबिक जिस गति से दंगल का कलेक्शन चल रहा है उससे ऐसा लगता है कि अगले कुछ दिनों में फिल्म नॉन-इंग्लिश फिल्मों की लिस्ट में दुनिया में टॉप 3 में पहुंच जायेगी।
यह भी पढ़ें:Box Office:1100 करोड़ कमाने के बाद भी दंगल को चीन से मिलेंगे सिर्फ इतने से पैसे
आइये आपको बताते हैं दुनिया में दंगल से पहले सबसे ज़्यादा ग्रॉस कलेक्शन करने वाली कौन-कौन सी फ़िल्में हैं-
1- The Mermaid (चीन) 533 मिलियन डॉलर (2016 रिलीज़)
2- The Intouchables (फ़्रांस) 427 मिलियन डॉलर(2011 रिलीज़)
3- Monster Hunt (चीन) 386 मिलियन डॉलर (2015 रिलीज़ )
4 -Your Name (जापान) 354 मिलियन डॉलर (2016 रिलीज़ )
यह भी पढ़ें:Box Office:चीन में अब चित हुई दंगल, फिर भी 25वें दिन 50 करोड़
अब देखना ये है कि दंगल चीन में और क्या क्या कीर्ति हासिल करती है। बताया जा रहा है कि फिल्म जुलाई के अंत तक चीन में सिनेमाघरों में मौजूद रहेगी और उसके बाद एक बड़ी टक्कर होगी। चीन में बाहुबली रिलीज़ होगी या सलमान खान की ट्यूबलाइट।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।