Coolie Collection Day 15: 300 करोड़ से बस इतनी दूर कूली, गुरुवार को बॉक्स ऑफिस पर मचाया गदर
Coolie Box Office Day 15 Collection रजनीकांत की फिल्म कूली ने पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा दिया था। वॉर 2 की हालत खस्ता करते हुए मूवी ने 55 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी। 14 दिन बाद अब ये मूवी 300 करोड़ का कलेक्शन करने से कितनी दूर है चलिए देखते हैं आंकड़े
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। रजनीकांत की फिल्म 'कूली' की शुरुआत बॉक्स ऑफिस पर काफी धुआंधार तरीके से हुई थी। 14 अगस्त को वॉर 2 के साथ बॉक्स ऑफिस पर टक्कर लेने वाली इस फिल्म ने पहले दिन ही 55 करोड़ से ज्यादा की ओपनिंग की थी। रजनीकांत और आमिर खान की गैंगस्टर ड्रामा को साउथ के साथ-साथ हिंदी ऑडियंस का भी काफी प्यार मिला।
महज 14 दिनों के अंदर 269.1 करोड़ का बिजनेस करने वाली लोकेश कनगराज के निर्देशन में बनी ये फिल्म अब जल्द ही 300 करोड़ के क्लब में शामिल होने की तैयारी कर रही है। फिल्म का गुरुवार को अर्ली रिपोर्ट में कितना कलेक्शन सामने आया है, देखते हैं आंकड़े:
300 करोड़ के क्लब से कितनी दूर है कूली?
350 करोड़ में बनी पैन इंडिया फिल्म 'कूली' अपना बजट निकाल चुकी है और इस साल की हिट फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो चुकी है। फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर लगातार अच्छा कलेक्शन हो रहा है। तमिल-तेलुगु, हिंदी, मलयालम और कन्नड़ पांच भाषाओं में रिलीज फिल्म ने बुधवार को तकरीबन 4.85 करोड़ तक की कमाई की थी। अब फिल्म का गुरुवार को भी ठीकठाक कलेक्शन हुआ है।
यह भी पढ़ें- Coolie Collection Day 14: गणेश चतुर्थी पर Rajinikanth की बल्ले-बल्ले, कूली ने अचानक मारी कमाई में लंबी छलांग
Photo Credit- Instagram
सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुरुवार को कूली ने टोटल 1.75 करोड़ तक की अभी तक सिंगल डे में कमाई की है। ये फिल्म का अर्ली आंकड़ा है, हो सकता है कि सुबह तक फिल्म का कलेक्शन 3: 50 करोड़ से 4 करोड़ के बीच पहुंच जाए। मूवी का इंडियन बॉक्स ऑफिस पर टोटल कलेक्शन 270.85 करोड़ तक पहुंच चुका है। इस फिल्म को 300 करोड़ के क्लब में शामिल होने के लिए अब सिर्फ 30 करोड़ और चाहिए।
Photo Credit- Instagram
वर्ल्डवाइड कूली ने मचा डाला है तहलका
कूली का इंडिया में जितना अच्छा रिस्पांस मिल रहा है, उससे कई गुना ज्यादा अच्छी कमाई रजनीकांत की फिल्म वर्ल्डवाइड कर रही है। मूवी ने ग्लोबल मार्केट में कमाई में सैयारा और छावा दोनों को ही पीछे छोड़ दिया है।
ओवरसीज मार्केट में फिल्म की कमाई 176.1 करोड़ तक की हुई है। जबकि सैयारा की कमाई 168.4 करोड़ तक की हुई है। वर्ल्डवाइड फिल्म ने टोटल 495 करोड़ कमाए हैं, जो सैयारा से बस कुछ ही कम है।
यह भी पढ़ें- Coolie Worldwide Collection: कूली ने इस ब्लॉकबस्टर फिल्म का कर दिया खेल, 11 दिन में छप्परफाड़ हुई कमाई
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।