Coolie Box Office Collection Day 2: 100 करोड़ी बनी रजनीकांत की 'कूली', Independence day पर बॉक्स ऑफिस पर उड़ाया गर्दा
coolie box office collection day 2 लोकेश कनगराज की कूली ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त ओपनिंग की और अब दूसरे दिन फिल्म ने ताबड़तोड़ कमाई करते हुए 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। पढ़ें दूसरे दिन रजनीकांत की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कितनी की कमाई?

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। रजनीकांत की कूली ने 15 अगस्त को थिएटर्स में दस्तक दी और 65 करोड़ रुपये की शानदार कमाई के साथ बॉक्स ऑफिस पर खाता खोला। वहीं दूसरे दिन यानि स्वतंत्रता दिवस पर भी फिल्म ने ताबड़तोड़ कमाई की और बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया।
कूली बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 2
कूली ने पहले दिन 65 करोड़ की कमाई की, जिसमें तमिल में 44.5 करोड़, हिंदी में 4.5 करोड़, तेलुगु में 15.5 करोड़ और कन्नड़ में 0.5 करोड़ का कलेक्शन किया। वहीं दूसरे दिन फिल्म ने 40.57 करोड़ रुपये हुआ जिसे मिलाकर फिल्म का दो दिनों का कलेक्शन 105.57 करोड़ रुपये हो गया है।
फोटो क्रेडिट- IMDb
यह भी पढ़ें- 'वेट्टैयन' से लेकर 'जेलर' तक, Coolie से पहले रजनीकांत की इन 5 फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर ऐसा रहा हाल
कूली ने तोड़ा ये रिकॉर्ड
कुली ने दो दिनों में ही 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करके एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है। फिल्म 2025 की सबसे तेज सौ करोड़ कमाने वाली फिल्म बन गई है। यह रिकॉर्ड छावा के नाम था जिसने यह कारनामा 3 दिनों में किया था। अब रजनीकांत की कूली 2025 की सबसे तेज 100 करोड़ी क्लब में शामिल होने वाली फिल्म बन गई है।
फोटो क्रेडिट- IMDb
वॉर 2 से ले रही टक्कर
कूली के सामने ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की वॉर है जिससे फिल्म को कड़ी टक्कर मिल रही है। वॉर 2 भी बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है। आगे देखना दिलचस्प होगा कि दोनों फिल्मों में से कौन बॉक्स ऑफिस पर बाजी मारता है और ज्यादा से ज्यादा कलेक्शन अपने नाम करता है।
कूली में रजनीकांत ने लीड रोल प्ले किया है। उनके साथ इस फिल्म में नागार्जुन, सत्यराज, उपेंद्र और श्रुति हासन अहम रोल में हैं वहीं आमिर खान और पूजा हेगड़े ने इसमें कैमियो किया है। फिल्म को फैंस का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है वहीं रजनीकांत के साथ ही अन्य एक्टर्स ने भी बेहतरीन काम किया है। कूली को लोकेश कनगराज ने डायरेक्टर किया वहीं इसमें अनिरुद्ध रविचंदर ने म्यूजिक दिया है जिसकी काफी तारीफ हो रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।