Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chhaava Worldwide Collection: झुकने को तैयार नहीं 'छावा', शनिवार को बवंडर बनकर दुनियाभर में मचा दिया आतंक!

    Chhaava Worldwide Collection Day 16 छावा का कहर तो थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। जब से फिल्म रिलीज हुई है तभी से यह बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है। तीसरे शनिवार को तो कमाई में फिल्म ने लंबी छलांग मारी है। विदेशों में विक्की कौशल स्टारर छावा ने खूब नोट छापे हैं। 16 दिन में फिल्म ने वर्ल्डवाइड कितना कमा लिया है चलिए आपको बताते हैं।

    By Rinki Tiwari Edited By: Rinki Tiwari Updated: Sun, 02 Mar 2025 07:52 AM (IST)
    Hero Image
    छावा ने वर्ल्डवाइड किया इतना कलेक्शन। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी फिल्म छावा के तो क्या है कहने? जब से छत्रपति संभाजी महाराज पर आधारित यह फिल्म रिलीज हुई है, तभी से इसने बड़ी-बड़ी फिल्मों की नाक के नीचे से उनके रिकॉर्ड तोड़ दिए और धीरे-धीरे बड़े-बड़े सुपरस्टार्स की ब्लॉकबस्टर फिल्मों को पछाड़ते हुए नंबर वन की कुर्सी हथियाने के फिराक में आगे बढ़ रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विक्की कौशल स्टारर छावा की कहानी दर्शकों के दिल को छू गई है। यही वजह है कि दो हफ्ते के बाद भी लोग सिनेमाघरों में आकर इस फिल्म का आनंद ले रहे हैं। बात सिर्फ भारतीय जनता की नहीं, बल्कि विदेशों में भी छावा का राज चल रहा है। वर्ल्डवाइड इसने इतना पैसा कमा लिया है जिसके चलते कई बड़ी फिल्में पीछे हो गई हैं।

    छावा का वर्ल्डवाइड कलेक्शन

    छावा की रिलीज को 16 दिन हो गए हैं। 15वें दिन इस फिल्म ने ओवरसीज में करीब 2 करोड़ रुपये कमाए थे। इस हिसाब से फिल्म का कलेक्शन करीब 582.09 करोड़ रुपये हो गया था। हालांकि, 16वें दिन कमाई 600 करोड़ रुपये क्लब में शामिल हो सकती है।

    Chhaava

    Photo Credit - Instagram

    तीसरे शनिवार को घरेलू बॉक्स ऑफिस पर छावा ने 21 करोड़ रुपये कमा लिए हैं और अनुमान है कि ओवरसीज में इसने करीब 5 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। इस लिहाज से फिल्म का कलेक्शन 600 करोड़ रुपये क्रॉस कर चुका है।

    यह भी पढ़ें- Chhaava Worldwide Collection: दुनियाभर में 'छावा' का राज, सुपर-डुपर हिट फिल्मों को पछाड़कर बढ़ा आगे

    किन फिल्मों को छोड़ा पीछे?

    छावा टॉप 10 वर्ल्डवाइड हाइएस्ट ग्रॉसिंग हिंदी फिल्म की लिस्ट में शुमार होने से चंद कदम दूर है। अभी तक इस फिल्म ने अपनी ही फिल्म संजू (सपोर्टिंग रोल) का रिकॉर्ड तोड़ा है जिसने वर्ल्डवाइड में 586 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था। अगर छावा ने 615 करोड़ कमा लिए तो वह सलमान खान की फिल्म सुल्तान (614.49 करोड़) को पछाड़कर खुद टॉप 10 हाइएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म में शुमार हो जाएगी।

    View this post on Instagram

    A post shared by Maddock Films (@maddockfilms)

    पहली ब्लॉकबस्टर से बदलेगा विक्की कौशल का करियर?

    जिस तरह रणबीर कपूर की किस्मत चमकाने में संजय लीला भंसाली की फिल्म रामलीला और पद्मावत ने मदद की थी, उसी तरह विक्की कौशल की किस्मत का ताला छावा ने खोला है। यूं तो विक्की ने राजी, उरी और जरा हटके जरा बचके जैसी चुनिंदा हिट फिल्में दी हैं, लेकिन छावा की इस ताबड़तोड़ सफलता ने उन्हें ए-लिस्टर्स हीरो की लिस्ट में शुमार कर दिया है।

    यह भी पढ़ें- Chhaava Worldwide Collection Day 14: क्या करके मानेगा छावा! गुरुवार को पैसों से नहाकर मालामाल हुई फिल्म