Chhaava Worldwide Collection Day 10: छावा ने हिला दी मुगल सल्तनत की तख्त, संडे को जादुई आंकड़ा छूकर रचा इतिहास!
Chhaava Worldwide Box Office Collection Day 10 छत्रपति संभाजी महाराज की असल जिंदगी पर आधारित फिल्म छावा भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर में करारे नोट छाप रही है। विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म ने मात्र 10 दिन के अंदर बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया है। यह इस साल की हाइएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म बन गई है। जानिए छावा का वर्ल्डवाइड कलेक्शन।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। विक्की कौशल (Vicky Kaushal) स्टारर फिल्म छावा (Chhaava) का जादू खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। इस फिल्म ने दूसरे वीकेंड पर तो धांसू कलेक्शन कर लिया है। छत्रपति संभाजी महाराज के साहस की कहानी ने दर्शकों को इस कदर लुभा दिया है कि सिनेमाघरों से भीड़ खत्म होने का नाम नहीं ले रही है।
छावा का कहर सिर्फ भारतीय बॉक्स ऑफिस पर नहीं है, बल्कि यह वर्ल्डवाइड भी राज कर रही है। आलम यह है कि छावा ने रिलीज के बाद से ही कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़े हैं और अब यह बॉक्स ऑफिस पर वर्ल्डवाइड भी बाकी फिल्मों की सारी मेहनत पर पानी फेर रही है।
दूसरे संडे को छावा ने उड़ाया गर्दा
14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई छावा की रिलीज को दो हफ्ते होने को हैं और कमाई का लेवल कम होने की जगह बढ़ता हुआ दिखाई दिया। जिस फिल्म ने पहले दिन 33 करोड़ रुपये का कारोबार किया हो, उसका कलेक्शन दूसरे हफ्ते में 40 करोड़ होना बड़ी बात है। सिर्फ घरेलू ही नहीं, छावा दुनियाभर में धमाल मचा रही है। 10वें दिन इसके शानदार कलेक्शन की बात सामने आ रही है।
यह भी पढ़ें- Chhaava Worldwide Collection: शोर नहीं, विक्की कौशल ने किया सीधा शिकार... दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर छावा का राज
View this post on Instagram
वर्ल्डवाइड छा गई छावा
छावा ने 9 दिन तक वर्ल्डवाइड 409 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया था। बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक, दूसरे शनिवार को फिल्म ने भारत में करीब 44 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था और ओवरसीज में 15 करोड़ रुपये झोली में आए थे। अब दूसरे रविवार को विक्की कौशल की फिल्म की घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कमाई 40 करोड़ रुपये है। इस लिहाज से अनुमान लगाया जा सकता है कि ओवरसीज में कमाई 15 से 20 करोड़ रुपये के आसपास हो सकती है। टोटल करें तो 10वें दिन तक छावा का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 460-470 करोड़ के आसपास होगा।
Photo Credit- Instagram
घरेलू बॉक्स ऑफिस पर छावा की परफॉर्मेंस
- पहला दिन- 33.10 करोड़
- दूसरा दिन- 39.30 करोड़
- तीसरा दिन- 49.03 करोड़
- चौथा दिन- 24.10 करोड़
- पांचवां दिन- 25.75 करोड़
- छठा दिन- 32.40 करोड़
- सातवां दिन- 21.60 करोड़
- आठवां दिन- 24.03 करोड़
- नौवां दिन- 44.10 करोड़
- दसवां दिन- 40 करोड़ (शुरुआती आंकड़े)
लाइफटाइम कलेक्शन- 334 करोड़ लगभग
छत्रपति संभाजी महाराज पर आधारित छावा में विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना, अक्षय खन्ना, विनीत कुमार सिंह, आशुतोष राणा और दिव्या दत्ता अहम भूमिका में हैं।
यह भी पढ़ें- Chhaava Worldwide Collection Day 8: खतरनाक! 'छावा' की चीख ने हिलाया बॉक्स ऑफिस, वर्ल्डवाइड कर डाली इतनी कमाई
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।