Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chhaava Box Office Day 52: बॉक्स ऑफिस पर छावा का हल्ला-बोल, Sikandar को बर्बाद कर लूट ले गई इतने करोड़

    हम शोर नहीं करते सीधा शिकार करते हैं ये डायलॉग अब छावा बॉक्स ऑफिस पर भी अप्लाई कर रहा है। सिकंदर ने जहां शोर मचाकर रखा है तो वहीं छावा बिना किसी हल्ले-गुल्ले के एक के बाद एक रिकॉर्ड बनाता जा रहा है। 52वें दिन पर एक बार फिर से विक्की कौशल की फिल्म छावा ने बुलेट ट्रेन वाली रफ्तार पकड़ी और सिकंदर की नाक में दम किया।

    By Tanya Arora Edited By: Tanya Arora Updated: Mon, 07 Apr 2025 04:51 PM (IST)
    Hero Image
    सिकंदर के शोर के बीच छावा ने 52वें दिन मारी बाजी/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। छावा ने इस साल पहले क्वार्टर में हिंदी फिल्मों की बॉक्स ऑफिस पर लाज बचाई। इस फिल्म ने दुनियाभर और इंडिया में एक अच्छी खासी कमाई की। 14 फरवरी को रिलीज हुई छावा का कलेक्शन तब धीमा पड़ने लगा जब सलमान खान की 'सिकंदर' थिएटर में आई। ए आर मुरुगदास की एक्शन ड्रामा फिल्म की रिलीज के बाद छावा की कमाई करोड़ों से लाखों में आ गिरी थी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब घरेलू बॉक्स ऑफिस का समीकरण बदलता हुआ नजर आ रहा है। पहले शुरुआती कुछ दिन तो सिकंदर का सिक्का चला, लेकिन अब छावा ने एक बार फिर से बॉक्स ऑफिस पर धावा बोल दिया है और मूवी की कमाई रविवार को 52वें लाखों से करोड़ों में आ गई है। छावा ने संडे को टोटल बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई की, नीचे देखें आंकड़े: 

    52वें दिन छावा का बॉक्स ऑफिस पर तूफान

    छावा की शुरुआत घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 33 करोड़ के साथ हुई थी। पुष्पा 2 के नक्शे कदम पर चलते हुए डेढ़ महीने से ज्यादा का समय विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की ऐतिहासिक फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर गुजार लिया है। जब 46वें दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 89 लाख की सिंगल डे में कमाई की थी, तो ऐसा लगा था कि मूवी का कलेक्शन अब नहीं उठेगा। 

    यह भी पढ़ें: Chhaava Box Office Day 48: Sikandar ने छावा का तोड़ा सबसे बड़ा सपना, बुधवार को बदल दिया पूरा समीकरण

    Photo Credit- Instagram

    हालांकि, अब 52वें दिन छावा के कलेक्शन ने बिल्कुल ही हैरान कर दिया। एक तरफ जहां सलमान खान की सिकंदर का कलेक्शन हर दिन धंसता जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ छावा के मेकर्स की उम्मीद एक बार फिर से जाग गई है। शनिवार को 51वें दिन सिंगल डे पर सिर्फ 95 लाख की कमाई करने वाली विक्की कौशल की मूवी ने संडे को हिंदी में डेढ़ करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया। सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, छावा ने 52वें दिन हिंदी में  1.42 करोड़ तक कमाए। 

    52 दिनों में इंडिया-वर्ल्डवाइड छावा की कितनी कमाई?

    छावा के टोटल कलेक्शन की बात करें तो इस फिल्म को हिंदी के अलावा बीते महीने 7 मार्च को तेलुगु में भी रिलीज किया गया था। हिंदी भाषा में 52 दिनों में जहां छावा ने 582.75 करोड़ का कलेक्शन किया, वहीं तेलुगु में मूवी ने 26 दिनों में  15.87 करोड़ रुपए कमाए।

    Photo Credit- Instagram

    600 करोड़ के क्लब में फ्राइडे को ही शामिल हो चुकी विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' की घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कमाई 602.25 करोड़ के आसपास पहुंच चुकी है। वर्ल्डवाइड भी छावा इस साल की सबसे तेज रफ्तार से 800 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली पहली हिंदी फिल्म है। आपको बता दें कि छावा के अब तक थिएटर में लगे होने से सिकंदर को कमाई करने में काफी दिक्कत आ रही है। अभी भी दर्शकों के पास दूसरी फिल्म का ऑप्शन है। 

    यह भी पढ़ें: Chhaava Box Office Day 47: Sikandar के खेल में आखिर फंस ही गया छावा, मंगलवार को कलेक्शन में बड़ा उलटफेर