Chhaava Vs Gadar 2: छावा के तूफान में निपट गई तारा सिंह की गदर 2, तोड़ दिया सनी देओल की मूवी का बड़ा रिकॉर्ड
Chhaava Box Office Day 14 विक्की कौशल की ऐतिहासिक फिल्म छावा बॉक्स ऑफिस पर कहर बनकर बरस रही है। इस फिल्म ने 14 दिनों में बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है और एक के बाद एक फिल्म को ये पछाड़ रही है। छावा के निशाने पर अब गदर 2 आई जिसका एक बड़ा रिकॉर्ड छावा ने तोड़ दिया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉक्स ऑफिस पर छावा पुष्पा 2 (Pushpa 2) के नक्शे कदम पर चल रही है। उसी की तरह ही विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की ये फिल्म गद्दी पर कसकर बैठी है। 33 करोड़ से घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग लेने वाली इस फिल्म ने पहले ही वीकेंड पर 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली थी। देखते ही देखते विक्की कौशल की छावा ने एनिमल से लेकर यश की केजीएफ 2 और बाहुबली 2 जैसी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।
लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी इस फिल्म के निशाने पर अब सनी देओल की साल 2023 में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर फिल्म 'गदर-2' को भी छोबी पछाड़ दिया है। विक्की कौशल-रश्मिका मंदाना और आशुतोष राणा स्टारर फिल्म ने 14वें दिन गदर का एक बहुत बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा। छावा के कदमों तले गदर 2 का कौन सा रिकॉर्ड रौंदा गया, यहां पर पढ़ें डिटेल्स:
छावा ने गदर 2 को 14वें दिन के कलेक्शन में दी मात
हर दिन बॉक्स ऑफिस पर सफलता का परचम लहराने वाली छत्रपति संभाजी महाराज की जिंदगी पर बनी ये फिल्म दर्शकों का दिल जीत रही है। इस किरदार के लिए हामी भरने का फैसला विक्की कौशल का एकदम सही साबित हुआ है, क्योंकि छावा ने उनके करियर को ऊंचाई के शिखर तक पहुंचा दिया है।
यह भी पढ़ें: Chhaava Box Office Collection: 23 फिल्मों को पछाड़कर आगे बढ़ा छावा, अब खतरे में पड़ी ये ब्लॉकबस्टर्स
सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, छावा ने 14वें दिन सिंगल डे 13.25 करोड़ कमाए थे। इस कलेक्शन के साथ ही सनी देओल की सुपरहिट फिल्म गदर 2 (Gadar 2) को छावा ने धूल चटा दी है। विक्की कौशल की छावा ने गदर 2 के मुकाबले गुरुवार को 5 करोड़ ज्यादा की कमाई की। अनिल शर्मा की गदर 2 ने रिलीज के 14वें दिन घरेलू बो क्सोफिचे पर महज 8.4 करोड़ की कमाई की थी।
Photo Credit- instagram
अब तक घरेलू बॉक्स ऑफिस पर छावा ने कमाए कितने करोड़
छावा के घरेलू बॉक्स कलेक्शन की बात करें तो इस फिल्म ने 14 दिनों के अंदर टोटल 411 करोड़ की कमाई करके नया इतिहास रचा है। इंडियन बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में अब तक छावा दंगल, बजरंगी भाईजान, कबीर सिंह, वॉर, प्रेम रतन धन पायो, हैप्पी न्यू ईयर, किक और सिंघम अगेन जैसी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ चुकी है।
Photo Credit- instagram
छावा के रास्ते में अर्जुन कपूर-रकुल प्रीत सिंह और भूमि पेड्नेकर स्टारर फिल्म 'मेरे हसबैंड की बीवी' ने आने की कोशिश जरूर की , लेकिन विक्की कौशल की फिल्म ने उसका भी सफाया कर दिया। अब जिस तूफानी रफ्तार से मूवी दौड़ रही है, इसे पुष्पा 2 के करीब पहुंचने में भी टाइम नहीं लगेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।