Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chhaava Collection Day 38: आग लगा दी! छावा की कमाई पर ब्रेक लगाना मुश्किल, अचानक से बदल गया पूरा समीकरण

    Updated: Sun, 23 Mar 2025 10:43 PM (IST)

    Chhaava Box Office Collection Day 38 विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की फिल्म छावा अपने छठवें हफ्ते में प्रवेश कर चुकी है। एक महीने से अधिक समय होने के बावजूद फिल्म के कलेक्शन में कोई खास फर्क नहीं पड़ा है। फिल्म में विक्की ने छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे संभाजी का रोल निभाया है। वहीं अब 38वें दिन के अर्ली ट्रेंड्स भी आ गए हैं।

    Hero Image
    छावा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 38 (Photo: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। आज के समय में जहां कोई भी फिल्मों तीन हफ्तों से ज्यादा बॉक्स ऑफिस पर नहीं टिक पाती विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की छावा (Chhaava) ने सारे मानदंड तोड़ दिए। फिल्म अपने छठे हफ्ते में प्रवेश कर चुकी है और सिर्फ इतना ही नहीं वहां मजबूती से टिकी भी हुई है। फिल्म साल 2025 की अब तक की सबसे बड़ी हिंदी ब्लॉकबस्टर बन गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वीकेंड पर फिल्म के कलेक्शन में हुई बढ़ोतरी

    छावा अब भारत के नेट बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ के आंकड़े के करीब पहुंच गई है। इसने इस सप्ताहांत द डिप्लोमैट के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को भी पीछे छोड़ दिया है। अकेले रविवार को, छावा ने द डिप्लोमैट की तुलना में 45% से अधिक की कमाई की। हर बदलते दिन के साथ छावा की कमाई का ग्राफ भी लगातार बढ़ रहा है। फिल्म हिंदी और तेलुगु दोनों ही वर्जन में खूब कमाल कर रही है।

    यह भी पढ़ें: Chhaava Collection Day 37: अभी जारी है ‘छावा’ का तांडव! बॉक्स ऑफिस पर लगाई ऊंची छलांग; पुष्पा 2 पड़ गई पस्त

    कितना रहा फिल्म का 38वें दिन का कलेक्शन?

    सप्ताह के अनुसार फिल्म का कलेक्शन देखें तो इसने पहले हफ्ते 219.25 करोड़ जमा किए। इसके बाद दूसरे हफ्ते इसने 180.25 करोड़ की कमाई की। तीसरे हफ्ते फिल्म का कलेक्शन 84.05 करोड़ रहा जबकि चौथे हफ्ते इसकी कमाई 55.95 करोड़ रुपये पहुंच गई। पांचवे हफ्ते कुल कलेक्शन 33.35 रुपये रहा। वहीं शनिवार से रविवार के आंकड़े काफी बेहतर हैं। सैकनिल्क के अर्ली ट्रेंड्स के मुताबिक फिल्म 38वें दिन 4.17 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर सकती है। फिल्म का कुल कलेक्शन 582.77 करोड़ रुपये हो गया। वहीं दुनिया भर में,छावा ने अब तक 775.75 करोड़ रुपये कमाए हैं।

    कौन-कौन से कलाकार आए नजर

    छावा का निर्देशन लक्ष्मण उतेकर ने किया था जबकि दिनेश विजान की मैडॉक फिल्म्स द्वारा इसे निर्मित किया गया है। छावा में आशुतोष राणा, विनीत कुमार सिंह, अक्षय खन्ना और दिव्या दत्ता भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। फिल्म का हिंदी वर्जन 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुआ था। वहीं इसकी सक्सेस को देखते हुए इसे तेलुगु में भी लॉन्च करने का फैसला लिया गया। तेलुगु वर्जन 7 मार्च को रिलीज हुआ था।

    यह भी पढ़ें: Chhaava Box Office Day 34: Pushpa 2 के पीछे हाथ धोकर पड़ी 'छावा', बुधवार की जबरदस्त कमाई से तोड़ा एक और रिकॉर्ड