Chhaava Collection Day 37: अभी जारी है ‘छावा’ का तांडव! बॉक्स ऑफिस पर लगाई ऊंची छलांग; पुष्पा 2 पड़ गई पस्त
Chhaava Box Office Collection Day 37 विक्की कौशल की फिल्म छावा के बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड ने कई फिल्मों के रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है। ये विक्की कौशल के करियर की बेस्ट फिल्मों में से एक है। फिल्म छठवें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर अपने पैर जमाए हुए है और डबल डिजिट में मोटी कमाई कर रही है। वहीं 37वें दिन का कलेक्शन भी आ गया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की फिल्म छावा (Chhaava) के आगे बड़ी-बड़ी फिल्मों ने घुटने टेक दिए हैं। फिल्म जिस स्पीड से आगे बढ़ रही है ऐसे में इसको रोक पाना वाकई मुश्किल है। इस ऐतिहासिक ड्रामा सीरीज में विक्की कौशल ने छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे संभाजी का किरदार निभाया है। फिल्म 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।
पुष्पा 2 को कमाई में छोड़ा पीछे
इस फिल्म के बारे में खास बात ये है कि हिंदी भाषा में तो फिल्म करोड़ों रुपये कमा ही रही है वहीं विदेश में भी इसका डंका बज रहा है। फिल्म की इसी पॉपुलैरिटी को देखते हुए इसे तमिल भाषा में भी रिलीज किया गया। साउथ की ऑडियंस को भी फिल्म काफी ज्यादा पसंद आ रही है। फिल्म ने 37वें दिन भी कलेक्शन में रिकॉर्ड तोड़ा है। शुक्रवार को कमाई में थोड़ी गिरावट जरूर आई थी लेकिन वीकेंड आते-आते इसने खुद को संभाल लिया है। फिल्म पुष्पा 2 को रौंदते हुए आगे बढ़ गई है।
यह भी पढ़ें: Chhaava Box Office Day 34: Pushpa 2 के पीछे हाथ धोकर पड़ी 'छावा', बुधवार की जबरदस्त कमाई से तोड़ा एक और रिकॉर्ड
कितना रहा 37वें दिन का कलेक्शन?
फिल्म ने 219.25 करोड़ के साथ पहले हफ्ते का कलेक्शन पूरा किया था। इसके बाद दूसरे हफ्ते इसने 180.25 करोड़ की कमाई की। तीसरे हफ्ते फिल्म का कलेक्शन 84.05 करोड़ रहा जबकि चौथे हफ्ते इसकी कमाई 55.95 करोड़ रुपये पहुंच गई। पांचवे हफ्ते कुल कलेक्शन 33.35 करोड़ हो गया। फिल्म अब अपने छठवें हफ्ते में प्रवेश कर चुकी है। 36वें दिन जहां इसका कलेक्शन थोड़ा डगमगाया जरूर लेकिन कमाई डबल डिजिट में हुई। कलेक्शन 2.1 करोड़ रुपये हुआ। वहीं सैकनिल्क के अर्ली ट्रेंड्स भी आ गए हैं। फिल्म 37वें दिन 2.87 करोड़ रुपये कमा सकती है। इस तरह इसका कुल कलेक्शन 577.82 करोड़ रुपये हो गया।
वहीं 13 दिनों में तेलुगु में छावा का कलेक्शन 14.9 करोड़ रुपये हुआ है। अभी ये और भी बढ़ने की उम्मीद है।
कौन-कौन से कलाकार आए नजर
छावा में विक्की कौशल के अलावा के अलावा रश्मिका मंदाना, अक्षय खन्ना और दिव्या दत्ता भी हैं। रश्मिका मंदाना ने फिल्म में संभाजी महाराज की पत्नी येसुबाई का किरदार निभाया है जबकि अक्षय खन्ना ने औरंगजेब बनकर खूब सुर्खियां बटोरीं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।