Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chhaava Collection Day 27: क्या करके मानोगे 'छावा'! अब Shah rukh Khan की पठान को छोड़ दिया पीछे?

    Updated: Wed, 12 Mar 2025 08:36 PM (IST)

    Chhaava Box Office Collection Day 27 विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म छावा बुलेट ट्रेन की स्पीड से आगे बढ़ रही है। सामने कोई भी बड़ी रिलीज ना होने की वजह से फिल्म का कमाल तीसरे हफ्ते भी बॉक्स ऑफिस पर चालू है। छावा ने अपने सामने सभी फिल्मों को पस्त कर दिया है। इसका कलेक्शन 500 करोड़ के पार पहुंच गया है।

    Hero Image
    छावा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन Day 27 (Photo: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। विक्की कौशल एक भरोसेमंद स्टार हैं और बॉलीवुड निर्माताओं को उन पर निवेश करना शुरू कर देना चाहिए। एक्टर के अंदर वो काबिलियत है कि वो किसी भी रोल में जान फूंक देते हैं। दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचकर लाने की कलाह उनमें बसी हुई है। ऐसे समय में जब आमिर खान, अक्षय कुमार जैसे सुपरस्टार की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफलता के लिए तरस रही थी विक्की कौशल की छावा ने साबित कर दिया कि वो सिनेमा के उभरते हुए सितारे हैं जिनकी वैल्यू अभी तो कम होने वाली नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विक्की कौशल का जादू बरकरार

    14 फरवरी को रिलीज हुई छावा को बॉक्स ऑफिस पर तीन हफ्ते से भी ज्यादा का समय हो गया है और फिल्म लगातार कमाई के नए आंकड़े दर्ज कर रही है। फिल्म अभी भी डबल डिजिट में कमाई कर रही है और तेलुगु रिलीज के बाद से इसका कलेक्शन और भी बढ़ रहा है। जनवरी से मार्च तक रिलीज हुई फिल्मों में छावा सबसे सफर रही। एक चार्ट देखे तो इसमें कंगना रनौत की इमरजेंसी असफल रही, अजय देवगन की आजाद बुरी तरह फ्लॉप हुई। इसके अलावा अक्षय कुमार की स्काईफोर्स भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। छावा विक्की कौशल के करियर की भी सबसे सफल फिल्मों में से एक है।

    यह भी पढ़ें: Chhaava Collection Day 26: छावा के लिए शुभ रहा चौथा मंगल, कमाई हुई धुआंधार, निशाने पर ये फिल्में

    हफ्ते के अनुसार फिल्म का कलेक्शन

    विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना, विनीत कुमार, अक्षय खन्ना अभिनीत इस पीरियड ड्रामा ने सभी उम्मीदों को पार कर लिया है। फिल्म 500 करोड़ के क्लब में प्रवेश कर चुकी है। फिल्म का पहले हफ्ते का कलेक्शन 219.25 करोड़ रुपये था। इसके बाद दूसरे हफ्ते फिल्म ने अपने खाते में 180.25 करोड़ का कलेक्शन किया। तीसरे हफ्ते ये कलेक्शन 84.05 करोड़ पहुंच गया। फिल्म वीकेंड के साथ वीकडे पर भी कमाल कर रही है।

    27वें दिन कितना रहा कलेक्शन

    22वें दिन यानी शुक्रवार को फिल्म ने 8.75 करोड़ की कमाई की। 23वें दिन ये कलेक्शन 16.75 करोड़, 24वें दिन 10.75 करोड़, 25वें दिन 6 करोड़, 26वें दिन 5 करोड़ और सैकनिल्क के अर्ली ट्रेंड्स के मुताबिक 27वें दिन 3.3 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है। इस हिसाब से फिल्म का कुल कलेक्शन 534.1 करोड़ रुपये हो गया है।

    इन फिल्मों को छोड़ चुकी है पीछे

    गदर 2, पद्मावत, बजरंगी भाईजान, दंगल, संजू और टाइगर जिंदा है जैसी फिल्मों को पछाड़ने के बाद,छावा शाहरुख खान की पठान को मात देने के करीब पहुंच चुकी है। फिल्म इस हफ्ते ये कारनाम कर सकती है। शाह रुख खान की छावा का लाइफटाइम बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 543.09 करोड़ रुपये है।

    यह भी पढ़ें: Chhaava Worldwide Collection: ये कहर नहीं रुकेगा! दुनियाभर में छावा का तूफान, 5 फिल्मों का कर सकती है सूपड़ा साफ