Chhaava Collection Day 26: छावा के लिए शुभ रहा चौथा मंगल, कमाई हुई धुआंधार, निशाने पर ये फिल्में
Chhaava Box Office Collection Day 26 विक्की कौशल (Vicky Kaushal) स्टारर फिल्म छावा अब भी सिनेमाघरों में शानदार प्रदर्शन कर रही है। जिसके चलते वीक डे में भी इस ड्रामा पीरियड मूवी का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन तेजी से आगे बढ़ता जा रहा है। रिलीज के 26वें दिन एक बार फिर से छावा ने हैरान करने वाली कमाई करके दिखा दी है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Chhaava Collection Day 26 Report: निर्देशक लक्ष्मण उतेकर की फिल्म छावा इस वक्त हर किसी की फेवरेट बनी हुई है। बीते महीने 14 फरवरी को रिलीज होने वाली विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की इस ड्रामा पीरियड फिल्म को देखने लिए अब भी लोग भारी तादाद में सिनेमाघरों में पहुंच रहे हैं। इतना ही नहीं बॉक्स ऑफिस पर छावा की पकड़ मजबूत बनी हुई है।
रिलीज के 26वें दिन छावा ने एक बार फिर से कमाई के मामले में कमाल कर दिखाया है। आइए जानते हैं कि चौथे मंगलवार को इस मूवी कितने करोड़ का कारोबार कर लिया है।
छावा ने 26वें दिन किया कमाल
जल्द ही फिल्म छावा रिलीज का पहला महीना पूरा कर लेगी। लेकिन इससे पहले बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार प्रदर्शन के दम पर इस मूवी ने हर किसी को प्रभावित किया है और इतने समय के बाद भी इसकी कमाई पर ब्रेक लगता हुआ नजर नहीं आ रहा है। रिलीज के 26वें दिन एक बार फिर से छावा ने हैरान करने वाला बिजनेस कर डाला है।
ये भी पढ़ें- Chhaava Collection Day 25: ‘छावा’ नहीं रुकेगा! मंडे टेस्ट में फिर से टॉपर निकली फिल्म, छाप दिए इतने करोड़
.jpg)
फोटो क्रेडिट- एक्स
सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार चौथे मंगलवार को इस मूवी ने करीब 5.15 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है, जोकि वीक डे के हिसाब से काफी असरदार माना जा रहा है। हालांकि, बीते सोमवार की तुलना में आज की 1 करोड़ की कटौती देखने को मिली है। लेकिन ये आंकड़े इतने बुरे नहीं हैं, जिससे छावा के मेकर्स की चिंता बढ़ जाए।
.jpg)
फोटो क्रेडिट- एक्स
26वें दिन की इनकम को जोड़ दिया जाए तो अब घरेलू बॉक्स ऑफिस पर छावा का नेट कलेक्शन 535 करोड़ के आस-पास पहुंच गया है, जोकि अपने आप में बड़ी उपलब्धि है। बता दें कि हाल ही में छावा ने सनी देओल की मेगा ब्लॉकबस्टर फिल्म गदर 2 (Gadar 2) को लाइफटाइम कलेक्शन के मामले में पटखनी दी है, जिसकी कुल कमाई 525 करोड़ थी।
इन फिल्मों को अब छावा से है खतरा
छावा ने अब तक अपने धमाकेदार प्रदर्शन के दम पर बड़ी-बड़ी फिल्मों को मात दी है। अब इसके सामने सुपरस्टार शाह रुख खान की पठान (Pathaan) और रणबीर कपूर की ब्लॉकबस्टर फिल्म एनिमल (Animal) है, जिनके नेट कलेक्शन क्रमश: 543 करोड़ और 556 करोड़ उम्मीद है कि बहुत ही जल्द छावा इन दोनों फिल्मों को मात देती हुई नजर आ सकती है। बता दें कि गदर 2 के अलावा छावा साउथ फिल्म बाहुबली 2 (Baahubali 2 को भी पीछे छोड़ चुकी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।