Chhaava Vs Dangal: छावा ने Aamir Khan की सबसे बड़ी फिल्म के छुड़ा दिए छक्के, 14वें दिन करोड़ों कमाकर चटाई धूल
Chhaava Box Office Collection Day 14 विक्की कौशल की फिल्म छावा बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाए हुए है। फिल्म में विक्की कौशल ने संभाजी महाराज का रोल निभाया है। वहीं रश्मिका मंदाना महारानी येसूबाई के किरदार में नजर आईं। फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म 400 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है। इसी के साथ इसने आमिर खान की फिल्म को पीछे छोड़ दिया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड स्टार विक्की कौशल (Vicky Kaushal) के सितारे इस समय सातवें आसमान पर हैं। एक तरफ जहां एक्टर अपनी अन्य फिल्म में व्यस्त हैं, वहीं उनकी लेटेस्ट रिलीज फिल्म छावा (Chhaava) ने 2025 में बॉक्स ऑफिस के कई सारे रिकॉर्ड तोड़ दिया है। साल की सबसे बड़ी हिट के रूप में उभरते हुए, छावा कई बॉलीवुड सुपरस्टार की कई फिल्मों को मात देने में कामयाब रही है।
संभाजी के रोल में नजर आए विक्की कौशल
विक्की कौशल के बारे में ये कहना गलत नहीं होगा कि उन्हें कोई भी भूमिका दीजिए और वह उसे पूर्णता के साथ ना निभा पाएं। फिर चाहें वो शूजीत सरकार की फिल्म सरदार उधम में भारतीय क्रांतिकारी उधम सिंह का रोल हो या फिर छावा में संभाजी महाराज का किरदार विक्की कौशल उसमें ऐसा घुसे मानों उसे घोलकर पी गए हो।
यह भी पढ़ें: Chhaava Worldwide Collection Day 13: रुकेगा नहीं छावा! वर्ल्डवाइड कमाई में 5 फिल्मों का रिकॉर्ड किया ध्वस्त
400 करोड़ के क्लब में शामिल हुई फिल्म
दिनेश विजन फिल्म के निर्माता है। वहीं मिमी और जरा हटके जरा बचके जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके लक्ष्मण उतेकर इसके निर्देशक हैं। विक्की कौशल का अद्भुत प्रदर्शन, अक्षय खन्ना-विनीत कुमत का पावर-पैक अभिनय और लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन ने छावा के लिए अद्भुत काम किया है। यह पीरियड ड्रामा गुरुवार को अपने 14वें दिन 400 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हो गई है।
कितना रहा फिल्म का 14वें दिन का कलेक्शन
Sacnilk की लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार छावा का 14वें दिन का कलेक्शन 12 करोड़ के आसपास हो सकता है। इस हिसाब से फिल्म का नेट डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 398.25 करोड़ रुपये हो चुका है। इस हिसाब से फिल्म ने आमिर खान की दंगल जिसका कलेक्शन 387.38 करोड़ रुपये था को पीछे छोड़ दिया है। वहीं सलमान खान की टाइगर जिंदा है भी 339.16 करोड़ के केलक्शन के साथ पीछे छूट गई है।
#Chhaava shines on its second Wednesday, benefitting from the partial #MahaShivratri holiday... The film records stronger numbers than Tuesday and Monday, maintaining its exceptional run.#Chhaava is set to enter the prestigious ₹ 400 cr Club today [second Thursday; Day 14],… pic.twitter.com/6HCVgJZC1W
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 27, 2025
कब रिलीज हुई थी फिल्म
छावा में रश्मिका मंदाना, डायना पेंटी, नील भूपालम, आशुतोष राणा और दिव्या दत्ता ने भी अभिनय किया। यह फिल्म वैलेंटाइन डे 2025 के अवसर पर 14 फरवरी, 2025 को दुनियाभर में रिलीज हुई थी। पहले यह पुष्पा 2 के साथ क्लैश होने वाली थी लेकिन फिर अल्लू अर्जुन की रिक्वेस्ट पर छावा के निर्माताओं ने रिलीज स्थगित कर जिससे बॉक्स ऑफिस पर इनका क्लैश नहीं हुआ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।