Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chandramukhi 2 Box Office Day 1: कंगना रनोट की 'चंद्रमुखी 2' की शानदार शुरुआत, 'द वैक्सीन वॉर' से बेहतर ओपनिंग

    By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali Chandra
    Updated: Fri, 29 Sep 2023 09:58 AM (IST)

    Chandramukhi 2 Box Office Collection Day 1 ब्लॉकबस्टर फिल्म चंद्रमुखी का सिक्वल पिछले कुछ दिनों से चर्चा में बना हुआ है। फिल्म में बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनोट और साउथ स्टार राघव लॉरेंस हैं। ओरिजिनल फिल्म में रजनीकांत और ज्योतिका ने लीड रोल निभाए थे। फिल्म के पहले पार्ट ने जबरदस्त बिजनेस किया था। ऐसे ही उम्मीद कंगना की फिल्म से भी किया।

    Hero Image
    Chandramukhi 2 Box Office Collection Day 1, X Image

    नई दिल्ली, जेएनएन।  Chandramukhi 2 Box Office Collection Day 1: कंगना रनोट की फिल्म चंद्रमुखी 2 रिलीज हो गई है। इसके साथ ही दो और फिल्में फुकरे 3 और द वैक्सीन वॉर भी थिएटर्स में पहुंची। ईद और गणपति विसर्जन के मौके पर 28 सितंबर को एक साथ तीन फिल्में रिलीज की गई। ताकि फिल्में हॉलीडे का कुछ  फायदा उठा सकें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सबसे ज्यादा कलेक्शन फुकरे 3 ने किया। इसके बाद कंगना रनोट की चंद्रमुखी रही है और अंत में द वैक्सीन वॉर को जगह मिली। कंगना रनोट की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की।

    यह भी पढ़ें- Jawan Box Office Day 21: दो हफ्तों में ही बूढ़ी हुई शाह रुख खान की 'जवान', जानें 21 दिनों में कैसा रहा बिजनेस

    चंद्रमुखी 2 का कलेक्शन

    चंद्रमुखी में कंगना रनोट के साथ लीड रोल में राघव लॉरेंस हैं। गुरुवार को रिलीज हुई इस फिल्म ने 7 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया। Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, चंद्रमुखी ने ओपनिंग डे पर डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर 7.5 करोड़ के साथ खाता खोला है। हालांकि, ये शुरुआती आंकड़े हैं, इनमें फेरबदल संभव है।

    अच्छी रही शुरुआत

    फिल्म को हिंदी के साथ-साथ साउथ में अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। पोर्टल के अनुसार, तमिल में 51.90 % की ऑक्यूपेंसी रही। वहीं, तेलुगु में 42.65 % और हिंदी में 12.77 % की ऑक्यूपेंसी रही, जो किसी भी फिल्म की अच्छी शुरुआत की ओर इशारा कर रही है।

    यह भी पढ़ें- Jawan Worldwide Box Collection: 1000 करोड़ के बाद रेंगने को मजबूर 'जवान', जानें दो हफ्तों में कैसा रहा बिजनेस

    द वैक्सीन वॉर हारी जंग

    फुकरे 3 के ओपनिंग कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने पहले दिन 8.50 करोड़ का कलेक्शन किया है। वहीं, द वैक्सीन वॉर की हालत गंभीर है। पहले दिन फिल्म लड़ाई हारते हुए नजर आई। ओपनिंग डे पर द वैक्सीन वॉर ने महज 1.30 करोड़ का बिजनेस किया।

    रजनीकांत की फिल्म का सीक्वल है  चंद्रमुखी 2

    चंद्रमुखी 2 की बात करें तो ये ब्लॉकबस्टर तमिल हॉरर कॉमेडी फिल्म चंद्रमुखी का सीक्वल है। ओरिजिनल फिल्म में रजनीकांत और ज्योतिका ने मुख्य भूमिका निभाई थी। ये फिल्म 15 सितंबर को रिलीज होने वाली थी लेकिन तकनीकी दिक्कतों के कारण इसे 28 सितंबर तक के लिए टाल दिया गया। एम. एम. कीरावानी ने फिल्म के लिए संगीत दिया है।  

    comedy show banner
    comedy show banner