The Vaccine War Box Office: नहीं चला 'द वैक्सीन वॉर' का जादू, ओपनिंग डे पर महज इतनी रही कमाई
The Vaccine War Day 1 Box Office Collection डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री की फिल्म द वैक्सीन वॉर आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। द कश्मीर फाइल्स की अपार सफलता के बाद हर कोई विवेक की इस मूवी से काफी उम्मीदें लगाए हुए बैठा है। इस बीच द वैक्सीन वॉर के पहले दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के शुरुआती आंकड़े सामने आ गए हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। The Vaccine War: बीते साल रिलीज हुई फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' से सुर्खियों में आए डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री की लेटेस्ट फिल्म 'द वैक्सीन वॉर' सिनेमाघरों में आज रिलीज हो गई है। रिलीज के बाद से सोशल मीडिया पर 'द वैक्सीन वॉर' की काफी चर्चा हो रही है और हर कोई इस मूवी के पहले दिन की कमाई के बारे में जानने के लिए उत्सुक है।
इस बीच 'द वैक्सीन वॉर' के ओपनिंग डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के शुरुआती आंकडे़ सामने आए गए हैं, जो ये बताने के लिए काफी हैं कि इस बार विवेक की फिल्म का जादू फैंस के ऊपर नहीं चला है।
ओपनिंग डे पर 'द वैक्सीन वॉर ' ने किया इतना कलेक्शन
फिल्म 'द वैक्सीन वॉर' का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। 28 सितंबर यानी आज 'द वैक्सीन वॉर' सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। लेकिन रिलीज के पहले दिन 'द वैक्सीन वॉर' को करारा झटका लगा है, क्योंकि जिस तरह से डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री की इस मूवी को लेकर हाइप बना हुआ था,
वो एक दम विपरीत साबित हो गया है। Sacnilk के अर्ली ट्रेड के अनुसार नाना पाटेकर स्टारर 'द वैक्सीन वॉर' ने ओपनिंग डे पर 1-2 करोड़ के आस-पास कमाई की है, भारत में 1000 स्क्रीन पर रिलीज हुई 'द वैक्सीन वॉर' के लिए ये कलेक्शन बेहद निराशाजनक माना जा रहा है। हालांकि बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के ये आंकड़े फिलहाल पूर्वानुमान है।
लेकिन इससे ये साफ जाहिर हो गया है कि निर्देशन विवेक अग्निहोत्री जिस बात की उम्मीद लगाए हुए बैठे थे कि उनकी 'द वैक्सीन वॉर' बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा देगी, तो वो अब मुश्किल होता नजर आ रहा है।
'फुकरे 3' का 'द वैक्सीन वॉर' पर पड़ा प्रभाव
जब भी किन्हीं दो फिल्मों के बीच बॉक्स ऑफिस क्लैश होता है तो यकीनन एक फिल्म को मुंह की खानी होती है। फिलहाल ऐसा हाल 'द वैक्सीन वॉर' का होता हुआ नजर आ रहा है। गुरुवार को 'द वैक्सीन वॉर' के साथ 'फुकरे 3' भी सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। ऐसे में अब ये चर्चा भी तेज हो गई है कि कहीं न कहीं इस बॉक्स ऑफिस क्लैश में 'द वैक्सीन वॉर' पिछड़ गई है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।