Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Captain Miller Collection Day 2: 'कैप्टन मिलर' बनकर छाए धनुष, दो दिन में फिल्म ने इन दो बड़ी मूवीज को दी मात

    Captain Miller Box Office Collection Day 2 धनुष साउथ फिल्म इंडस्ट्री के बहुत बड़े स्टार हैं। उनकी फिल्में फैंस काफी पसंद करते हैं। हालांकि धनुष की फैन फॉलोइंग सिर्फ साउथ नहीं नॉर्थ साइड भी है। उनकी अधिकतर फिल्मों को पसंद किया जाता है। क्रिएटिव माइंडसेट के लिए चर्चित धनुष की कैप्टन मिलर ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया है।

    By Karishma Lalwani Edited By: Karishma Lalwani Updated: Sun, 14 Jan 2024 07:53 AM (IST)
    Hero Image
    धनुष फिल्म कैप्टन मिलर: फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Captain Miller Box Office Collection Day 2: इस साल 12 जनवरी की तारीख सिनेमा लवर्स के लिए किसी त्योहार से कम नहीं रही। इस दिन साउथ के कई बड़े स्टार्स की फिल्मों ने थिएटर में एंट्री ली। न सिर्फ साउथ से फिल्म रिलीज हुई, बल्कि साउथ एक्टर विजय सेतुपति की बॉलीवुड फिल्म 'मैरी क्रिसमस' भी रिलीज हुई। कई फिल्मों की रिलीज के बीच धनुष की मोस्ट अवेटेड मूवी 'कैप्टन मिलर' भी रिलीज हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'कैप्टन मिलर' की ब्लॉकबस्टर शुरुआत

    अरुण मथेश्वरन के डायरेक्शन में बनी 'कैप्टन मिलर' पीरियड ड्रामा फिल्म है। इसे रिलीज हुए दो दिन बीत चुके हैं। पहले दिन फिल्म ने 8.65 करोड़ कमाए। वहीं, अब दूसरे दिन के आंकड़े भी सामने आ चुके हैं। धनुष की यह फिल्म काफी पसंद की जा रही है।

    शनिवार को फिल्म ने की इतने करोड़ की कमाई

    सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार के मुकाबले शनिवार को फिल्म को थोड़ा घाटा हुआ। शनिवार को फिल्म ने 6.75 करोड़ तक की कमाई की। इससे फिल्म का टोटल कलेक्शन 15.75 करोड़ पर आ चुका है।

    एक बार में फिल्मों को दी मात

    मजे की बात यह है कि मूवी 'मैरी क्रिसमस' और 'अयलान' के साथ रिलीज हुई है। एक बार में ही धनुष की फिल्म इन दोनों फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। 'अयलान' ने दो दिनों में 6.17 करोड़ का कलेक्शन किया। वहीं, 'मैरी क्रिसमस' सिर्फ 4.98 करोड़ की कमाई कर पाई।

    कैप्टन मिलर की स्टार कास्ट

    'कैप्टन मिलर' धनुष और पूरी टीम की तीन साल की मेहनत का नतीजा है। फिल्म में उनके अलावा प्रियंका अरुण मोहन, संदीप किशन और शिवराजकुमार भी अहम भूमिका में हैं। 'कैप्टन मिलर' फिल्म को हिंदी, तमिल, तेलुगू भाषा में भी रिलीज किया गया है। फिल्म नो प्रमोशन करते हुए दर्शकों के बीच जगह बनाने में जुटी है।

    यह भी पढ़ें: Guntur Kaaram Worldwide Collection: महेश बाबू की बिगेस्ट ओपनर बनी 'गुंटूर कारम', पहले दिन इन फिल्मों को छोड़ा पीछे