Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    72 Hoorain Collection Day 2: आतंकवाद का घिनौना सच दिखाती '72 हूरें' शुरुआत में ही ढेर, अब तक की बस इतनी कमाई

    By Karishma LalwaniEdited By: Karishma Lalwani
    Updated: Sun, 09 Jul 2023 08:06 AM (IST)

    72 Hoorain Box Office Day 2 Collection द केरल स्टोरी के बाद फिल्म 72 हूरें को लेकर विवाद छिड़ गया। मूवी को रिलीज के पहले दिन फिल्म क्रिटिक्स से अच्छा रिस्पॉन्स मिला लेकिन दर्शकों ने शुरुआती दिन में ही ठेंगा दिखा दिया। पवन मल्होत्रा और आमिर बशीर के बेजोड़ अभिनय से सजी फिल्म के सेकंड डे का कलेक्शन आ गया है।

    Hero Image
    File Photo from 72 Hoorain. Photo Credit: Twitter

    नई दिल्ली, जेएनएन। 72 Hoorain Box Office Day 2: आतंकवाद की घनघोर कहानी को दिखाती फिल्म '72 हूरें' ने सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है। फिल्म की रिलीज से पहले काफी हंगामा हुआ। इसे 'द केरल स्टोरी' की तरह प्रोपेगेंडा फिल्म बता कर रिलीज न करने की मांग तेज थी। भारी विरोध के बाद आखिरकार मूवी को टिकट विंडो पर एंट्री मिल ही गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, संजय पूरन चौहान की '72 हूरें' रिलीज के पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर दम तोड़ती नजर आई। ऐसे में यह जानना दिलचस्प होगा कि दूसरे दिन फिल्म को वीकेंड का कुछ फायदा मिला या नहीं।

    '72 हूरें' को नहीं नसीब हो रहे दर्शक

    निर्देशक संजय पूरन चौहान की '72 हूरें' के को- प्रोड्यूसर अशोक पंडित हैं। मूवी को लेकर जिस तरह का हो-हल्ला था, उसने आज से पहले दिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 35 लाख के पार तक न जा सकी। ऐसे में यह बेहद ठंडी साबित होती दिख रही है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Sanjay Puran Singh Chauhan (@sanjaypuransinghchauhan)

    सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार 8 जुलाई को फिल्म 45 लाख की कमाई कर पाई है। इस लिहाज से अगर देखा जाए तो फिल्म 2 दिनों में एक करोड़ भी नहीं कमा पाई। ऐसे में फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटती नजर आ रही है। हालांकि, यह शुरुआती रुझान है, और इनमें फेरबदल संभव है।

    दर्शकों ने की तारीफ

    ताज्जुब की बात है कि क्रिटिक्स और दर्शकों ने फिल्म को पॉजिटिव रिस्पांस दिया है। संजय पूरन चौहान ने सोशल मीडिया पर दर्शकों के रिएक्शन को लेते हुए कई वीडियो शेयर किए हैं।

    जिहाद के नाम पर कत्ल, कहानी में दिखाई ये चीजें

    72 हूरें की कहानी की बात करें तो इसमें दिखाया गया है कि कैसे मासूमों का ब्रेनवॉश करके उन्हें आतंकवाद की दुनिया में धकेला जाता है।

    फिल्म आतंकवाद और आतंकवादी बनने के रास्ते को अलग कोण से दिखाती है। यह ऐसे दो आतंकवादियों की कहानी है, जिन्होंने मुंबई के गेट वे ऑफ इंडिया में बम धमाके को अंजाम दिया। ऐसा करते हैं क्योंकि उन्हें बताया जाता है कि शहादत देने वालों को जन्नत में '72 हूरें' नसीब होती है। फिल्म ब्लैक एंड वाइट में बनाई गई है।