Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Box Office Collection: तूफान से भी तेज बॉक्स ऑफिस पर भाग रहा है पठान, शहजादा और सेल्फी की निकली हवा

    Box Office Collection फरवरी में बॉक्स ऑफिस पर तीन बड़ी फिल्मों के बीच भिड़ंत देखने को मिली। एक तरफ जहां 41 दिनों बाद भी शाह रुख खान की फिल्म सिनेमाघरों में दमदार कमाई कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ सेल्फी और शहजादा का हाल-बेहाल हो गया है।

    By Tanya AroraEdited By: Tanya AroraUpdated: Tue, 07 Mar 2023 08:00 AM (IST)
    Hero Image
    Box Office Collection Shah Rukh Khan Pathaan Strong Earning After Forty One Days/Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन।Box Office Collection: फरवरी के महीने में तीन बड़ी फिल्मों के बीच टक्कर देखने को मिली। एक तरफ जहां शाह रुख खान फिल्म 'पठान' की रिलीज हो महीने भर से ज्यादा का समय हो गया है, लेकिन इसके बावजूद ये फिल्म थमने का नाम नहीं ले रही है, तो वहीं दूसरी तरफ कार्तिक आर्यन की फिल्म 'शहजादा' और अक्षय कुमार की फिल्म 'सेल्फी' की दो हफ्तों में ही हालत खस्ता हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैसा रहा इन तीनों फिल्मों का वीकेंड कलेक्शन और मंडे वर्किंग डे का इन फिल्मों पर क्या हुआ असर हुआ है, चलिए जानते हैं पूरी रिपोर्ट।

    बॉक्स ऑफिस पर सेल्फी का हाल बेहाल

    अक्षय कुमार की फिल्म 'सेल्फी' 24 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में सुपरस्टार अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की जोड़ी पहली बार दर्शकों को पर्दे पर देखने को मिली थी। बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार को अपनी इस फिल्म से काफी उम्मीदे थीं।

    हालांकि, उनकी लाइट कॉमेडी फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी और दो हफ्तों में ही फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर हाल-बेहाल हो गया। इस फिल्म ने दो हफ्तों लगभग 11 दिनों में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर महज 16.44 करोड़ का बिजनेस किया है और वर्ल्डवाइड अब तक 22.85 करोड़ की टोटल कमाई की है।

    यह भी पढ़ें: Pathaan Box Office Collection Day 38: 'बाहुबली 2' को पछाड़ इतरा रहा 'पठान', 4 साल बाद फिर बादशाह बने शाह रुख

    शहजादा की भी निकली हवा

    कार्तिक आर्यन ने फिल्म 'शहजादा' से बतौर प्रोड्यूसर अपनी एक नई शुरुआत की थी। हालांकि, उनकी पहली ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई। अल्लू अर्जुन की तेलुगु फिल्म 'अला वैकुंठपुरमलो' एक तरफ जहां ब्लॉकबस्टर साबित हुई, तो वहीं दूसरी तरफ उसका हिंदी रीमेक 'शहजादा' बॉक्स ऑफिस पर अपनी फिल्म का बजट भी नहीं निकाल सकी।

    इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 18 दिनों में टोटल 31.59 करोड़ का बिजनेस सोमवार तक तीसरे सोमवार तक किया है। मंडे को इस फिल्म ने महज 17 लाख रुपए कमाए।

    बॉक्स ऑफिस पर पठान का जलवा

    एक तरफ जहां शहजादा और सेल्फी की कमाई के मामले में हवा टाइट हो गई है, तो वहीं दूसरी तरफ शाह रुख खान की पठान की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। इस फिल्म को रिलीज हुए 41 दिन हो चुके हैं। अब भले ही दीपिका पादुकोण और शाह रुख खान स्टारर फिल्म लाखों में कमा रही हो, लेकिन ये फिल्म अब भी शहजादा और सेल्फी को कमाई के मामले में पछाड़ रही है।

    इस फिल्म ने 41वें दिन का सिर्फ हिंदी में 74 करोड़ का बिजनेस किया। फिल्म ने अब तक इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 535 करोड़ और वर्ल्डवाइड 1035 करोड़ के आसपास बिजनेस किया है।

    यह भी पढ़ें: Pathaan Box Office: 'पठान' ने रचा इतिहास! 38वें दिन टूटा 'बाहुबली 2' का रिकॉर्ड, बनी सबसे बड़ी फिल्म