Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Box Office: दूसरे वीकेंड पर फिर गरजी झाँसी की रानी, अब तक इतने करोड़

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Tue, 05 Feb 2019 12:03 PM (IST)

    manikarnika box office collection- फिल्म को पहले तीन दिन में 42 करोड़ 55 लाख रूपये का कलेक्शन मिला और पहले हफ़्ते में 61 करोड़ 15 लाख रूपये।

    Box Office: दूसरे वीकेंड पर फिर गरजी झाँसी की रानी, अब तक इतने करोड़

    मुंबई। कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ़ झांसी अपनी रिलीज़ के दूसरे वीकेंड में फिर से तगड़ी कमाई करते हुए कलेक्शन का आंकड़ा 76 करोड़ के पार पहुंचा दिया है l

    झांसी की रानी के जीवन पर बनी फिल्म मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ़ झाँसी ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अपनी रिलीज़ दूसरे वीकेंड में 15 करोड़ 50 लाख रूपये का कलेक्शन किया है। फिल्म को इस रविवार को 6 करोड़ 75 लाख रूपये का कलेक्शन मिला और अब कुल कमाई 76 करोड़ 65 लाख रूपये हो गई हैl गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज़ हुई ये रानी झांसी बायोपिक इस साल की पहले वीकेंड में सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म है। फिल्म को पहले तीन दिन में 42 करोड़ 55 लाख रूपये का कलेक्शन मिला और पहले हफ़्ते में 61 करोड़ 15 लाख रूपये।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मणिकर्णिका ने 8 करोड़ 75 लाख रूपये से ओपनिंग ली थी । फिल्म को पहले पांच दिन में 50 करोड़ और उसके अगले पांच दिनों में 26 करोड़ के आसपास की कमाई हुई है । मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ झाँसी को हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगु के डब वर्जन के साथ रिलीज़ किया गया l फिल्म देश में शुरुआत में 3000 और ओवरसीज में 700 स्क्रीन्स पर रिलीज़ किया गयाl

    110 करोड़ रूपये की लागत(प्रचार खर्च छोड़ कर) से बनी मणिकर्णिका की कहानी बाहुबली के लेखक के वी विजयेंद्र प्रसाद ने इस फिल्म की कहानी लिखी है और राधाकृष्ण जगरलमुडी यानि कृष ने भी इस फिल्म का निर्देशन ( बीच में छोड़ कर चले जाने के कारण कंगना ने कमान संभाली) किया है।फिल्म में अतुल कुलकर्णी ने तात्या टोपे, जिशु सेनगुप्ता ने गंगाधर राव, डैनी डेन्जोंपा ने गुलाम गौस खान, सुरेश ओबराय ने पेशवा बाजीराव, वैभव तत्ववादी ने पूरण सिंह और ताहेर शब्बीर ने संग्राम सिंह के रोल किया है। इस फिल्म में कंगना के बाद सबसे महत्वपूर्ण किरदार झलकारी बाई का है, जिसे अंकिता लोखंडे ने निभाया है। मिष्टी चक्रवर्ती, काशीबाई बनी हैंl उन्नति देवरा, प्रिया गमरे, स्वाति सेमवाल, निहार पंडया और मोहम्मद जीशान अयूब ने अहम् रोल निभाया है।

    यह भी पढ़ें: कैंसर होने के बावजूद आयुष्मान खुराना की पत्नी ने फैशन शो में किया रैंप वॉक, देखिए तस्वीरें