Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Box Office Collection: 'फाइटर' की आंधी में भी 'हनु मैन' ने दिखाया दम, महेश बाबू की 'गुंटूर कारम' की हुई ये हालत

    Updated: Sun, 28 Jan 2024 07:55 AM (IST)

    Box Office Collection साउथ राज्य से आई कई फिल्मों को टिकत विंडो पर एवरेज रिस्पांस मिला। इनमें महेश बाबू की गुंटूर कारम से लेकर धनुष की कैप्टन मिलर तक शामिल है। इन फिल्मों की कमाई पर ऋतिक रोशन की फाइटर का कोई असर पड़ा भी है या नहीं चलिए जानते हैं। इसके लिए एक नजर डालेंगे उन फिल्मों पर जो मकर संक्रांति पर रिलीज हुई थीं।

    Hero Image
    बॉक्स ऑफिस कलेक्शन. फिल्म हनु मैन, गुंटूर कारम और कैप्टन मिलर

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Box Office Collection: सिने प्रेमियों के लिए साल 2024 की शुरुआत कुछ धमाकेदार फिल्मों के साथ हुई। मकर संक्रांति के मौके पर अलग-अलग जॉनर की एक से बढ़कर एक फिल्में रिलीज हुईं, जिनमें अधिकतर साउथ की फिल्में ही शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस गणतंत्र दिवस ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की फाइटर रिलीज हुई, जिसने आते ही बॉक्स ऑफिस पर ऐसा तूफान मचाया कि बाकी फिल्मों के छक्के छूट गए। फिल्म तीन दिन में 100 करोड़ के आंकड़े को क्रॉस करने के करीब है। इस मौके पर नजर डालेंगे उन फिल्मों पर जो मकर संक्रांति पर रिलीज हुई थीं।

    तेजा सज्जा की फिल्म का कायम है जलवा

    12 जनवरी को तेजा सज्जा की फिल्म 'हनु मैन' रिलीज हुई थी। इस मूवी की स्टोरी काफी पसंद की गई और अब भी की जा रही है। दो हफ्तों में मूवी ने 150 करोड़ के पार की कमाई कर डाली अब फिल्म रिलीज के तीसरे हफ्ते में एंटर कर चुकी है। 'हनु मैन' ने शनिवार को 6.25 करोड़ की कमाई की। फिल्म ने टोटल 164.75 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।

    गुंटूर कारम ने कर डाला इतना बिजनेस

    एक्शन ड्रामा फिल्म 'गुंटूर कारम' महेश बाबू की मूवी है। इस मूवी ने टिकट विंडो पर जितनी सॉलिड शुरुआत की, आगे बढ़ते बढ़ते उतनी ही इसकी रफ्तार धीमी पड़ गई। 'गुंटूर कारम' ने 41.3 करोड़ की बॉक्स ऑफिस ओपनिंग ली थी। कुछ दिनों के सॉलिड कमाई के बाद फिल्म दो हफ्तों में 110 करोड़ तक कमा पाई।

    रिलीज के तीसरे शुक्रवार फिल्म ने 71 लाख कमाए, तो शनिवार को 45 लाख तक की कमाई की। 'गुंटूर कारम' का कलेक्शन 122.02 करोड़ हो गया है।

    'कैप्टन मिलर' रेस में बहुत पीछे

    जहान बाकी फिल्में 100 करोड़ के कलेक्शन तक की पार कर गई हैं, वहीं 'कैप्टन मिलर' 50 करोड़ तक नहीं कमा पाई है। शुक्रवार को ठीकठाक कलेक्शन करने के बाद इसकी शनिवार की कमाई में गिरावट देखने को मिली। शनिवार को फिल्म ने 97 लाख तक की कमाई की। इससे इसका टोटल कलेक्शन 46.82 करोड़ हो गया है।

    यह भी पढ़ें: HanuMan Collection Day 15: पटरी पर लौटा 'हनु मैन' का कलेक्शन, शुक्रवार की कमाई में बंपर उछाल