Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1920 Horrors Of The Heart Collection: रिलीज हुई अविका गौर की फिल्म, डरावनी मूवी ने पहले दिन की इतनी कमाई

    By Karishma LalwaniEdited By: Karishma Lalwani
    Updated: Sat, 24 Jun 2023 07:10 PM (IST)

    1920 Horrors Of The Heart Box Office Collection भट्ट कैंप के निर्देशन में बनी फिल्म 1920 हॉरर ऑफ द हार्ट रिलीज हो चुकी है। यह टेलीविज एक्ट्रेस अविका गौर की पहली बॉलीवुड फिल्म है। छोटे पर्दे पर लोगों का दिल जीतने वालीं अविका ने फिल्मी पर्दे लोगों को कितना डराया यह फर्स्ट डे कलेक्शन से पता लग रहा है जो कि अब सामने आ गया है।

    Hero Image
    File Photo of 1920 Horrors of the Heart Film

    नई दिल्ली, जेएनएन। 1920 Horrors Of The Heart Box Office Collection: टेलीविजन एक्ट्रेस अविका गौर (Avika Gor) को उनके फैंस आज भी 'बालिका वधू' के नाम से याद करते हैं। एक्ट्रेस ने इस सीरियल से अपने करियर की दमदार शुरुआत की थी। इसके बाद 'ससुराल सिमर का' में उन्होंने रोली बनकर लोगों का दिल जीता। अविका अब बढ़ी हो गई हैं, और बड़े पर्दे की बड़ी हीरोइन बनने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। शुक्रवार को उनकी फिल्म '1920 हॉरर ऑफ द हार्ट' रिलीज हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अविका गौर की डेब्यू मूवी

    भट्ट कैंप के निर्देशन में बनी फिल्म 1920 हॉरर्स ऑफ द हार्ट, अविका की पहली बॉलीवुड मूवी है। छोटे पर्दे पर तो अविका ने अपना एक्टिंग टैलेंट दिखाकर लोगों का दिल जीत लिया। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि बड़े पर्दे पर भी लोगों ने उनके काम को पसंद किया या सिरे से नकार दिया। फिल्म 1920 हॉरर ऑफ द हार्ट ने पहले दिन कितना कमाया चलिए बताते हैं।

    पहले दिन फिल्म ने की इतनी कमाई

    विक्रम भट्ट हॉरर फिल्में बनाने के लिए खूब मशहूर हैं। उन्होंने राज, 1920, क्रिएचर 3डी, शापित, हेट लव स्टोरी जैसी कई फिल्में ऑडियंस को डिलीवर की हैं। विक्रम भट्ट की बेटी कृष्णा भट्ट भी अब फिल्मों में निर्देशक के तौर पर आई हैं। उन्होंने ही फिल्म '1920 हॉरर ऑफ द हार्ट' का निर्देशन किया है। पिता की राह पर चल पड़ीं कृष्णा के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर 1.48 करोड़ का कलेक्शन किया।

    फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने ट्वीट कर जानकारी दी, '#1920HorrorsOfTheHeart ने पहले दिन सरप्राइजिंग कलेक्शन किया है...फ्रेंचाइजी फैक्टर और किसी बड़ी फिल्म का मार्केट में न होना इस फिल्म के लिए फायदेमंद साबित हुआ। अच्छे से बनी हॉरर फिल्म हमेशा ऑडियंस खींच लेती है...इसी रफ्तार को वीकेंड पर भी बनाए रखने की जरूरत है... शुक्रवार को 1.48 करोड़ का कलेक्शन किया। यह इंडियन कलेक्शन है। हिंदी वर्जन।'

    इसके साथ ही उन्होंने नेशनल चेन्स का कलेक्शन भी बताया। ट्विट के अनुसार, पहले दिन #PVR + #INOX में 58 लाख, #Cinepolis में 20 लाख। टोटल 78 लाख।

    क्या है फिल्म की कहानी?

    फिल्म की कहानी मेघना (अविका गौर) नाम की लड़की पर आधारित है, जो अपने 21वें जन्मदिन पर अपने पिता धीरज को अपने ब्वॉयफ्रेंड के बारे में बताने का प्लान करती है। तभी उसे पता चलता है कि उनके पिता ने सुसाइड किया है। 

    मेघना जैसे ही अपने पिता की मौत के कारण जाने की कोशिश करती है, उसे पता चलता है कि उसकी मां राधिका ना केवल अतीत में उसे छोड़कर चली गई थी, बल्कि वही उसके पिता की मौत की जिम्मेदार हैं। मेघना इसका बदला लेने की सोचती है। वह अपने पिता की आत्मा का उपयोग कर राधिका और उसके नए परिवार को बर्बाद करने की योजना बनाती है।