Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Box Office: मंगलवार को भी अय्यारी पर भारी रही हॉलीवुड की ब्लैक पैंथर

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Thu, 22 Feb 2018 12:03 PM (IST)

    माना जा रहा है कि पैड मैन का अब 100 करोड़ रूपये के कलेक्शन को छूना संभव नहीं होगा और फिल्म 80 से 85 करोड़ रूपये का लाइफ़ टाइम कलेक्शन कर पाएगी।

    Box Office: मंगलवार को भी अय्यारी पर भारी रही हॉलीवुड की ब्लैक पैंथर

    मुंबई। भारतीय बॉक्स ऑफ़िस पर हॉलीवुड की फिल्म ब्लैक पैंथर का दबदबा पांचवे दिन भी बरक़रार रहा है जबकि बॉलीवुड की फिल्म अय्यारी और कमजोर हुई है।

    रयान कूगलर के निर्देशन में बनी 200 मिलियन डॉलर के बजट वाली सुपरहीरो फिल्म ब्लैक पैंथर ने भारतीय बॉक्स ऑफ़िस पर मंगलवार को दो करोड़ 69 लाख रूपये का कलेक्शन किया है। फिल्म का पांच दिनों में कलेक्शन 25 करोड़ 31 लाख रूपये हो गया है। मार्वल कॉमिक्स के सुपरहीरो किरदार पर बनी चैडविक बोसमैन स्टारर फिल्म ब्लैक पैंथर ने इसी शुक्रवार को रिलीज़ हुई बॉलीवुड फिल्म अय्यारी को धूल चटा दी है। पांच करोड़ 60 लाख रूपये से ओपनिंग लेने वाली ब्लैक पैंथर इस साल आल इंडिया रिलीज़ हुई कुल 26 फिल्मों में सबसे अधिक कलेक्शन करने वाली हॉलीवुड की पहली फिल्म है। ब्लैक पैंथर की अच्छी कमाई के कारण इसी फिल्म के साथ रिलीज़ हुई नीरज पांडे की अय्यारी को बड़ा झटका लगा है। फिल्म ने मंगलवार को  एक करोड़ 10 लाख रूपये का कलेक्शन किया और अब कुल कलेक्शन 14 करोड़ 29 लाख रूपये हो गया है। तीन करोड़ 36 लाख रूपये से ओपनिंग लेने वाली अय्यारी को पहले वीकेंड में करीब 11 करोड़ 70 लाख रूपये का कलेक्शन मिला है। अक्षय कुमार की फिल्म पैड मैन 9 फरवरी को रिलीज़ हुई थी और दूसरे हफ़्ते में आने के बाद फिल्म को अब तक घरेलू बॉक्स ऑफ़िस पर 74 करोड़ 65 लाख रूपये का कलेक्शन मिल चुका है। फिल्म ने दूसरे वीकेंड पर नौ करोड़ से अधिक की कमाई की। माना जा रहा है कि पैड मैन का अब 100 करोड़ रूपये के कलेक्शन को छूना संभव नहीं होगा और फिल्म 80 से 85 करोड़ रूपये का लाइफ़ टाइम कलेक्शन कर पाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: Box Office: इस सुपरस्टार से हारी अय्यारी, पद्मावत का भी ये सपना नहीं होगा पूरा