Bhool Chuk Maaf Worldwide Report: वर्ल्डवाइड कलेक्शन में चमकी 'भूल चूक माफ', 5वें दिन 50 करोड़ के इतने करीब फिल्म
राजकुमार राव और वामिका गब्बी की फिल्म भूल चूक माफ (Bhool Chuk Maaf) की रिलीज को आज 5वां दिन है। फिल्म की कहानी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। भारत में तो फिल्म शानदार प्रदर्शन कर ही रही है साथ ही विदेशी बाजारों में भी मूवी ने कमाल कर दिखाया है। आइए जानते हैं मंगलवार तक फिल्म ने वर्ल्डवाइड कितनी कमाई कर ली है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Bhool Chuk Maaf Worldwide Collection Day 5: टाइम लूप कॉमेडी ‘भूल चूक माफ' भले ही भारत में खास कमाई न कर पा रही हो महर विदेशी बाजारों में फिल्म का जबरदस्त जलवा देखने को मिल रहा है। फिल्म भारत में जहां रोद 4 करोड़ तक की कमाई कर रही है। वहीं इंटरनेशनल मार्केट में फिल्म काफी अच्छा कलेक्शन कर रही है। रिलीज के 5 दिनों में ये बड़े मार्जिन से आगे निकल गई है।
5वें दिन दुनियाभर से बटोरे इतने करोड़ रुपए
7 करोड़ से ओपनिंग करने वाली फिल्म भूल चूक माफ एक कॉमेडी थ्रिलर फिल्म है जिसमें वामिका गब्बी अहम भूमिका निभा रहे हैं। बॉक्स ऑफिस का डाटा रखने वाली साइट सैकनिल्क के ताजा आकड़ों के मुताबिक, खबर लिखे जाने तक फिल्म ने ग्लोबली कुल 40 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। ये कमाई फिल्म के बजट के लिहाज से काफी अच्छी है और आने वाले समय में इसमें बढ़ोत्तरी की भी गुंजाइश है।
Photo Credit- X
ये भी पढ़ें- Bhool Chuk Maaf Box Office: भूल चूक माफ के लिए मंगल रहा शुभ, 5वें दिन खाते में आई मोटी रकम
भारत में पकड़नी होगी रफ्तार
भूल चुक माफ ने पहले दिन 7 करोड़ रुपये कमाई थे। दूसरे दिन फिल्म की कमाई 9.5 करोड़ रुपये हुई थी। तीसरे दिन फिल्म की कमाई 10 करोड़ रुपये हुई। वही चौथे दिन फिल्म की कमाई 4.5 करोड़ रुपये हुई। पांचवें दिन फिल्म की कमाई 3.92 करोड़ रुपये हुई। जिसके बाद फिल्म का कुल कलेक्शन 36.42 करोड़ रुपये हो गया है। अब देखना है आने वाले वीकेंड पर फिल्म के कलेक्शन में कितना उछाल आता है।
Photo Credit- X
पीवीआर आईनॉक्स से हुई थी बहस
मैडॉक फिल्म्स अपनी नई मूवी को सीधे अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज करने की तैयारी में थी, लेकिन पीवीआर आईनॉक्स ने इसका विरोध किया। उनके पास पहले से थिएटर रिलीज का करार था। मामला बॉम्बे हाई कोर्ट तक पहुंचा, जहां पीवीआर आईनॉक्स को बड़ी राहत मिली। कोर्ट ने ओटीटी रिलीज पर रोक लगा दी और फिल्म को पहले सिनेमाघरों में रिलीज करने का आदेश दिया। यह फैसला थिएटर चेन के लिए एक बड़ी जीत बनकर सामने आया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।