Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bhool Chuk Maaf Advance Booking: एडवांस बुकिंग में फिल्म का कमाल, पहले दिन बिके 17 हजार टिकट

    Updated: Thu, 22 May 2025 08:18 PM (IST)

    भूल चूक माफ एक आगामी बॉलीवुड कॉमेडी ड्रामा फिल्म है जिसका निर्देशन करण शर्मा ने किया है। फिल्म के निर्माता दिनेश विजान हैं। काफी ज्यादा कंट्रोवर्सी के बाद आखिरकार फिल्म की रिलीज डेट 23 मई तय की गई है। फिल्म में राजकुमार राव और वामिका गब्बी लीड रोल में नजर आने वाले हैं। एडवांस बुकिंग में फिल्म का क्या है कलेक्शन?

    Hero Image
    राजकुमार राव और वामिका गब्बी की फिल्म (फोटो-इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। राजकुमार राव (Rajkummar Rao) और वामिका गब्बी की फिल्म भूल चूक माफ (Bhool Chuk Maaf) अपने विवादों को लेकर काफी ज्यादा चर्चा में है। पहले ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी। लेकिन बीच में भारत-पाकिस्तान विवाद के चलते मेकर्स ने सिनेमा रिलीज टालकर फिल्म को सीधे ओटीटी पर ले जाने का फैसला किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीवीआर ने ठोक दिया था मुकदमा

    इसके बाद मेकर्स मैडॉक फिल्मस और पीवीआर आईनॉक्स को लेकर विवाद चालू हो गया। पीवीआर चेन ने मेकर्स पर 60 करोड़ का मुकदमा दर्ज कर दिया। इसके बाद मामला सुलटा और फाइनली फिल्म की थिएटर रिलीज तय हुई। मूवी 23 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

    यह भी पढ़ें: Raid 2 Collection Day 21: रेड 2 की तीसरे हफ्ते में ऊंची छलांग, कई बड़ी फिल्मों का किया सूपड़ा साफ

    कितनी रही फिल्म की एडवांस बुकिंग

    फिल्म में राजकुमार और वामिका के अलावा सीमा पाहवा, संजय मिश्रा और रघुबीर यादव भी नजर आएंगे। यह एक टाइम लूप रोमांटिक कॉमेडी है जिसकी एडवांस बुकिंग चालू हो गई है। फिल्म की पहले दिन की प्री-सेल देखें तो अब तक इसके 17 हजार टिकट बिक चुके हैं।

    मैडॉक के लिए कमजोर शुरुआत?

    भूल चूक माफ ने पहले दिन की प्री-सेल में ही टॉप नेशनल चेन्स पीवीआर इनॉक्स और सिनेपोलिस में 17,000 एडवांस टिकटें बेच दी हैं। प्री-सेल्स के रुझानों के अनुसार, साइंस फिक्शन रोमांटिक कॉमेडी की शुरुआत अच्छी होगी। इस पारिवारिक मनोरंजक फिल्म की शुक्रवार को 6 करोड़ रुपये की शुरुआती कमाई होने की संभावना है।

    इन फिल्मों से होगा मुकाबला

    रिलीज के पहले दिन वॉक-इन बुकिंग और लोगों की प्रतिक्रिया पर भी बहुत कुछ निर्भर करेगा। पिंकविला के अनुसार अंतिम प्री-सेल में फिल्म 40,000 एडवांस टिकट का लक्ष्य छू सकती है। यह ध्यान देने वाली बात है कि मैडॉक फिल्म्स के लिए 6 करोड़ रुपये की ओपनिंग अच्छी शुरुआत नहीं है। फिल्म को अपनी कंट्रोवर्सी का भी कोई फायदा नहीं मिला। उल्टा इससे नंबर और भी ज्यादा गिरे हैं। फिलहाल राजकुमार राव की इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर मुकाबला रेड 2, कपकपी, केसरी वीर, मिशन इम्पॉसिबल 8 और फाइनल डेस्टिनेशन 6 जैसी कई रिलीज फिल्मों के साथ होगा।

    यह भी पढ़ें: Raid 2 Collection Day 22: अजय देवगन का धमाल जारी! 22वें दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बड़ी बाजी मारी